ETV Bharat / state

रायपुर में रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के हेल्थ को बहनों का आशीर्वाद - हेल्दी रक्षाबंधन

रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर रायपुर के बाजार में कई तरह की मिठाइयां उपलब्ध है. इस बार खास तौर पर महंगी मिठाइयों की जगह शुगर फ्री और ड्राई फ्रूट वाली मिठाइयों की डिमांड बाजार में बढ़ी है.

sweet shop on rakshabandhan
रक्षाबंधन पर मिठाई दुकान गुलजार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:30 PM IST

रायपुर: सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्यौहार (Rakshabandhan 2022) मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाइयों पर स्नेह और प्रेम का सूत्र बांधती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहनों की रक्षा करने का प्रण लेते हैं. वहीं इस बार राखी त्यौहार के मौके पर बहनें अपने भाइयों के सेहत को ध्यान में रखते हुए हेल्दी रक्षाबंधन (healthy rakshabandhan) मना रही है. रक्षाबंधन के मौके पर इस बार बाजारों में मिठाइयों की काफी वैरायटी है. लेकिन बहनों को इस बार शुगर फ्री और घी वाली मिठाईयां ज्यादा पसंद आ रही है.

रक्षाबंधन पर मिठाई दुकान गुलजार


शुगर फ्री और ड्राई फ्रूट वाली मिठाइयों की बढ़ी डिमांड: राजघराना होटल के मैनेजर अवधेश ने बताया "इस बार रक्षाबंधन को लेकर हमारे यहां पर बहुत सारी मिठाइयां बनाई गई है. मावा, रबड़ी, गुलाब जामुन, पंचरत्न, बर्फी, घी के लड्डू, चॉकलेट की मिठाई बनाई गई है. इस बार महंगी मिठाइयों के जगह शुगर फ्री और ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है. जिसको देखते हुए इस बार हमने शुगर फ्री या कम चीनी वाली मिठाइयां ज्यादा बनाई हैं. शुगर फ्री मिठाइयों के साथ साथ घी वाले लड्डू और घी की मिठाइयां भी काफी ज्यादा बनाई गई है. आजकल लोग अपने हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हो गए हैं. इसी वजह से लोगों को इस तरह की मिठाइयां काफी पसंद भी आ रही है.

sweet shop on rakshabandhan
रक्षाबंधन पर मिठाई दुकान गुलजार


यह भी पढ़ें: बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन


ड्राई फ्रूट, चॉकलेट वेफर और मिठाइयों के गिफ्ट पैक की भी डिमांड: राजघराना होटल के मैनेजर अवधेश ने बताया "मिठाइयों के साथ वाली गिफ्ट पैक भी बहनों और भाइयों के लिए बनाए गए हैं. रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपने बहनों को और बहनें भी अपने भाइयों को अलग अलग गिफ्ट देते हैं. ड्राई फ्रूट, चॉकलेट वेफर, मिठाई से गिफ्ट पैक भी बनाए गए है. इसकी भी काफी ज्यादा डिमांड है.

घर परिवार के साथ बहनें मना रही रक्षाबंधन का त्यौहार:श्रद्धा कौशिक ने बताया " इस बार सेहत को ध्यान रखते हुए छेने , शुगर फ्री या घी वाली मिठाइ हम ज्यादा देख रहे हैं. तेजी से बीपी और शुगर के मरीज देश दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं. अमूमन मिठाइयों को चीनी डालकर ही मीठा किया जाता है, जिससे हेल्थ की काफी सारी समस्याएं होती है. इसलिए इस बार बहनें अपने भाई की सेहत का ध्यान रखते हुए शुगर फ्री और घी वाली मिठाईयां खरीद रही हैं. राखी का त्यौहार इस बार हम अपने घरों में पूरे परिवार के साथ मना रहे हैं. बाहर घूमने जाने से अच्छा है भाइयों के साथ पूरे परिवार के साथ एक साथ राखी मनाई जाए और बातचीत की जाए.


यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव ?


भाइयों का मुंह मीठा करने बहने खरीद रही शुगर फ्री मिठाईयां: श्वेता सिंह ने बताया "कोरोना के वजह से पिछले 2 साल रक्षाबंधन का त्यौहार हम अच्छे से नहीं मना पाए. आज सुबह से रायपुर में बारिश हो रही है, बावजूद इसके इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हम काफी एक्साइटेड हैं. भाइयों के मुंह मीठा करने के लिए हम मिठाईयां खरीद रहे हैं. अपने भाइयों के सेहत को ध्यान में रखते हुए इस बार हम शुगर फ्री या कम चीनी वाली मिठाईयां ज्यादा देख रहे हैं. हमारे भाई हमेशा स्वस्थ रहें, हमारे तरफ से भाइयों के लिए यही आशीर्वाद है.

रायपुर: सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्यौहार (Rakshabandhan 2022) मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाइयों पर स्नेह और प्रेम का सूत्र बांधती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहनों की रक्षा करने का प्रण लेते हैं. वहीं इस बार राखी त्यौहार के मौके पर बहनें अपने भाइयों के सेहत को ध्यान में रखते हुए हेल्दी रक्षाबंधन (healthy rakshabandhan) मना रही है. रक्षाबंधन के मौके पर इस बार बाजारों में मिठाइयों की काफी वैरायटी है. लेकिन बहनों को इस बार शुगर फ्री और घी वाली मिठाईयां ज्यादा पसंद आ रही है.

रक्षाबंधन पर मिठाई दुकान गुलजार


शुगर फ्री और ड्राई फ्रूट वाली मिठाइयों की बढ़ी डिमांड: राजघराना होटल के मैनेजर अवधेश ने बताया "इस बार रक्षाबंधन को लेकर हमारे यहां पर बहुत सारी मिठाइयां बनाई गई है. मावा, रबड़ी, गुलाब जामुन, पंचरत्न, बर्फी, घी के लड्डू, चॉकलेट की मिठाई बनाई गई है. इस बार महंगी मिठाइयों के जगह शुगर फ्री और ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है. जिसको देखते हुए इस बार हमने शुगर फ्री या कम चीनी वाली मिठाइयां ज्यादा बनाई हैं. शुगर फ्री मिठाइयों के साथ साथ घी वाले लड्डू और घी की मिठाइयां भी काफी ज्यादा बनाई गई है. आजकल लोग अपने हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हो गए हैं. इसी वजह से लोगों को इस तरह की मिठाइयां काफी पसंद भी आ रही है.

sweet shop on rakshabandhan
रक्षाबंधन पर मिठाई दुकान गुलजार


यह भी पढ़ें: बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन


ड्राई फ्रूट, चॉकलेट वेफर और मिठाइयों के गिफ्ट पैक की भी डिमांड: राजघराना होटल के मैनेजर अवधेश ने बताया "मिठाइयों के साथ वाली गिफ्ट पैक भी बहनों और भाइयों के लिए बनाए गए हैं. रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपने बहनों को और बहनें भी अपने भाइयों को अलग अलग गिफ्ट देते हैं. ड्राई फ्रूट, चॉकलेट वेफर, मिठाई से गिफ्ट पैक भी बनाए गए है. इसकी भी काफी ज्यादा डिमांड है.

घर परिवार के साथ बहनें मना रही रक्षाबंधन का त्यौहार:श्रद्धा कौशिक ने बताया " इस बार सेहत को ध्यान रखते हुए छेने , शुगर फ्री या घी वाली मिठाइ हम ज्यादा देख रहे हैं. तेजी से बीपी और शुगर के मरीज देश दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं. अमूमन मिठाइयों को चीनी डालकर ही मीठा किया जाता है, जिससे हेल्थ की काफी सारी समस्याएं होती है. इसलिए इस बार बहनें अपने भाई की सेहत का ध्यान रखते हुए शुगर फ्री और घी वाली मिठाईयां खरीद रही हैं. राखी का त्यौहार इस बार हम अपने घरों में पूरे परिवार के साथ मना रहे हैं. बाहर घूमने जाने से अच्छा है भाइयों के साथ पूरे परिवार के साथ एक साथ राखी मनाई जाए और बातचीत की जाए.


यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव ?


भाइयों का मुंह मीठा करने बहने खरीद रही शुगर फ्री मिठाईयां: श्वेता सिंह ने बताया "कोरोना के वजह से पिछले 2 साल रक्षाबंधन का त्यौहार हम अच्छे से नहीं मना पाए. आज सुबह से रायपुर में बारिश हो रही है, बावजूद इसके इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हम काफी एक्साइटेड हैं. भाइयों के मुंह मीठा करने के लिए हम मिठाईयां खरीद रहे हैं. अपने भाइयों के सेहत को ध्यान में रखते हुए इस बार हम शुगर फ्री या कम चीनी वाली मिठाईयां ज्यादा देख रहे हैं. हमारे भाई हमेशा स्वस्थ रहें, हमारे तरफ से भाइयों के लिए यही आशीर्वाद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.