ETV Bharat / state

सेल्फी के सहारे करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार - selfie

राजधानी पुलिस ने महिला शिक्षिका को ब्लैकमेल करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षिका की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठता था.

teacher do Blackmail for selfie  police arrested accused teacher in raipur
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:48 PM IST

रायपुर: राजधानी की टिकरापारा पुलिस ने महिला शिक्षिका को ब्लैकमेल कर धमकाने वाले एक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. शिक्षिका का कहना है कि घूमने के दौरान शिक्षक ने उसके साथ सेल्फी ली थी, उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसों की डिमांड करता था. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक उससे हजारों रुपए अब तक ऐंठ चुका है, उसके बाद भी वह उसे कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को ब्लैकमेलिंग करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है.

हजारों रुपए ऐंठे

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन डुंडा स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ है. पीड़िता भी पहले उसी स्कूल में पदस्थ थी. इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और फोन के जरिए बातचीत होने लगी. एक दिन आरोपी सहयोगी शिक्षिका को अपने साथ घुमाने ले गया. जब वो साथ में घूम रहे थे, तभी फोन से शिक्षक ने पीड़ित शिक्षिका के साथ सेल्फी ली थी. इसी सेल्फी को आरोपी सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर देने और पूरी बात उसके पति को बता देने की धमकी देता था. बताया जा रहा है कि आरोपी 60-70 हजार रुपए ऐंठ चुका था, पिछले कई दिनों से शिक्षिका इसी बात को लेकर परेशान थी. पत्नी के परेशान होने की वजह पति ने पूछी, तब उसने पूरी बात बताई.

पढ़े:LIVE अपडेट : 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराया 'अम्फान', चार घंटे जारी रहेगा कहर


मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका के पति ने टिकरापारा थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर: राजधानी की टिकरापारा पुलिस ने महिला शिक्षिका को ब्लैकमेल कर धमकाने वाले एक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. शिक्षिका का कहना है कि घूमने के दौरान शिक्षक ने उसके साथ सेल्फी ली थी, उसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसों की डिमांड करता था. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि आरोपी शिक्षक उससे हजारों रुपए अब तक ऐंठ चुका है, उसके बाद भी वह उसे कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को ब्लैकमेलिंग करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है.

हजारों रुपए ऐंठे

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन डुंडा स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ है. पीड़िता भी पहले उसी स्कूल में पदस्थ थी. इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और फोन के जरिए बातचीत होने लगी. एक दिन आरोपी सहयोगी शिक्षिका को अपने साथ घुमाने ले गया. जब वो साथ में घूम रहे थे, तभी फोन से शिक्षक ने पीड़ित शिक्षिका के साथ सेल्फी ली थी. इसी सेल्फी को आरोपी सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर देने और पूरी बात उसके पति को बता देने की धमकी देता था. बताया जा रहा है कि आरोपी 60-70 हजार रुपए ऐंठ चुका था, पिछले कई दिनों से शिक्षिका इसी बात को लेकर परेशान थी. पत्नी के परेशान होने की वजह पति ने पूछी, तब उसने पूरी बात बताई.

पढ़े:LIVE अपडेट : 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराया 'अम्फान', चार घंटे जारी रहेगा कहर


मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका के पति ने टिकरापारा थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक सुरेंद्र टंडन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.