रायपुर : रोजगार कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच रोजगार कार्यालय में मौजूद पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच छीनाछपटी भी हुई है. कार्यालय के अंदर कार्यकर्ता ना पहुंचे सकें, इसके लिए कार्यालय के गेट पर टिन की शेड लगाई गई थी. इस शेड को हटाने के दौरान ही भाजयुमो कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
ताला लगाना चाह रहे थे भाजयुमो कार्यकर्ता : राजधानी रायपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर जाकर वहां ताला लगाने के इरादे से अंदर घुस रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें गेट के बाहर ही रोक लिया. ये प्रदर्शन लगभग 2 घंटे तक चला. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. युवा मोर्चा की ओर से काफी मशक्कत की गई. कार्यालय के अंदर जाने के लिए पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया. जिसके बाद नेता और कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
ये भी पढ़ें- भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
क्यों कर रहे विरोध : भाजयुमो के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लाखों बेरोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं. उन सबको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं. इन शर्तों पर ही शिक्षित बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. इस वजह से युवा मोर्चा काफी नाराज हुए. युवा मोर्चा सरकार को सभी को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग कर रहा है. अफसरों से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया.