रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का रायपुर में भव्य स्वागत किया गया. रवि भगत ने भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता कर कई मुद्दों पर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा " कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी लेकिन आज तक दोनों वादे अधूरे हैं."
सरकार के वादे अधूरे: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा "कांग्रेस के आने के बाद छत्तीसगढ़ के युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकार में है. 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कांग्रेस ने कही थी, लेकिन जब विधानसभा में प्रश्न लगाया गया तो कुछ भी सामने नहीं आया. अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी ये आज तक पूरा नहीं हुआ. रेडी टू ईट के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपनी जीविका और रोजगार चला रहीं थीं. उनको हटाकर प्राइवेट वाले लोगों को लगा दिया गया. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब रोड सेफ्टी क्रिकेट पर सियासत, सीएम भूपेश का बीजेपी को जवाब
सरकारी पद खाली , लेकिन कोई प्रयास नहीं: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा " सरकारी पद बहुत सारे खाली हैं लेकिन सरकार के द्वारा इनको भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा. शासन कुशासन के रूप में काम कर रही है. बेरोजगारों को लेकर युवा मोर्चा ने पिछले दिनों बड़ा प्रदर्शन किया था. बारिश के बाद लगातार सड़कें खराब हो रही है. सरकार उसको मेंटेन नहीं कर पा रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अब तक लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी लड़ेगी. सरकार हमको दबाने की जितनी कोशिश करना चाहे कर ले लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ती रहेगी.''