रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ट्वीट वॉर जॉरी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने भूपेश सरकार पर बेवजह केस करने के मामले में ट्वीट कर निशाना साधा है. बीजेपी ने ट्वीट में लिखा है कि 'भूपेश सरकार कोर्ट में लगातार हार रही है. फिर भी ऊटपटांग केसेज जारी हैं. ताजा मामला कांग्रेस के ही बनाए NIA को चुनौती देने का है. CM ने सदन में स्वीकारा था कांग्रेसी वकीलों करोड़ों रुपये की फीस दी गयी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेसियों को लाभ देने ही ऐसे सभी मुकदमे किए जा रहे हैं'?
पढ़ें- टीएस सिंहदेव का ट्वीट, पुत्रवधु त्रिशाला को जन्मदिन की बधाई
-
भूपेश सरकार कोर्ट में लगातार हार रही है। फिर भी ऊटपटाँग केसेज जारी है। ताज़ा मामला कांग्रेस के ही बनाए NIA को चुनौती देने का है। CM ने सदन में स्वीकारा था कांग्रेसी वकीलों करोड़ों रु फीस दी गयी है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कहीं ऐसा तो नही कि कांग्रेसियों को लाभ देने ही ऐसे सभी मुक़दमे किये जा रहे हैं?
">भूपेश सरकार कोर्ट में लगातार हार रही है। फिर भी ऊटपटाँग केसेज जारी है। ताज़ा मामला कांग्रेस के ही बनाए NIA को चुनौती देने का है। CM ने सदन में स्वीकारा था कांग्रेसी वकीलों करोड़ों रु फीस दी गयी है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 16, 2020
कहीं ऐसा तो नही कि कांग्रेसियों को लाभ देने ही ऐसे सभी मुक़दमे किये जा रहे हैं?भूपेश सरकार कोर्ट में लगातार हार रही है। फिर भी ऊटपटाँग केसेज जारी है। ताज़ा मामला कांग्रेस के ही बनाए NIA को चुनौती देने का है। CM ने सदन में स्वीकारा था कांग्रेसी वकीलों करोड़ों रु फीस दी गयी है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 16, 2020
कहीं ऐसा तो नही कि कांग्रेसियों को लाभ देने ही ऐसे सभी मुक़दमे किये जा रहे हैं?