रायपुर: राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बस में बैठकर साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना हुए. इसी बीच रिंग रोड में भाजपाइयों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता काफिले के नजदीक पहुंच गए और राहुल गांधी गो बैक का नारा लगाते हुए काला झंडा दिखाए. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
काफिले के सामने पहुंचे प्रदर्शनकारी
रायपुर के डीडी नगर इलाके में जैसे ही राहुल गांधी के काफिले में आ रहे आईजी और एसपी की गाड़ी पहुंची तो प्रदर्शनकारी उसके सामने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रदर्शकारियों को हिरासत में ले लिया.
छत पर चढ़कर प्रदर्शन
भाटागांव चौक के पास एक मकान के ऊपर भाजपाई राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने पहुंचे. वे राहुल गांधी गो बैक के नारे लगा रहे थे. जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जनता कांग्रेस जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू को भी उनके घर से ही हिरासत में ले लिया. सभी प्रदर्शनकारियों को टिकरापारा थाने में रखा गया है.
भाजयुमो के 50 से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. पुलिस की टीम लगातार सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा की गई है. करीब 500 से ज्यादा जवान तैनात हैं. भाजपा ने राहुल के दौरे को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.