ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित - chhattisgarh bjp press conference

बीजेपी की देश में जारी वर्चुअल रैली के तहत छत्तीसगढ़ बीजेपी, 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत करीब दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य संगठन ने रखा है.

BJP virtual rally in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:26 PM IST

रायपुर : 28 जून यानी रविवार को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बड़ी वर्चुअल रैली है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी, 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत करीब दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य संगठन ने रखा है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली

वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी ने शनिवार को प्रेस काॉन्फ्रेंस कर जानकारी मीडिया से साझा की है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत की मौजूदगी में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.

मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे उन्होंने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे. पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिए गरीबों के कल्याण के काम किए. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का मान सम्मान बढ़ाया.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

प्रदेश अध्यक्ष साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. इस एक साल पीएम मोदी ने देश को अनेक सौगात दी है. बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. अभी तक हम दस लाख लोगों तक वर्चुअल रैली के जरिए पहुंच चुके हैं. 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

साय ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकलुभावन वादे तक सत्ता में आई लेकिन डेढ़ साल के अंदर एत भी वादे पर खरी नहीं उतरी. किसानों की कर्ज माफी, धान के समर्थन मूल्य और शराबबंदी को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने भूपेश सरकार को निशाने पर लिया. साय ने कहा कि लोगों में प्रदेश सरकार को लेकर नाराजगी है.

रायपुर : 28 जून यानी रविवार को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बड़ी वर्चुअल रैली है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी, 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत करीब दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य संगठन ने रखा है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली

वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी ने शनिवार को प्रेस काॉन्फ्रेंस कर जानकारी मीडिया से साझा की है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत की मौजूदगी में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई.

मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे उन्होंने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे. पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन खाता, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के जरिए गरीबों के कल्याण के काम किए. सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए देश का मान सम्मान बढ़ाया.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स करे कम: धरमलाल कौशिक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

प्रदेश अध्यक्ष साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. इस एक साल पीएम मोदी ने देश को अनेक सौगात दी है. बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. अभी तक हम दस लाख लोगों तक वर्चुअल रैली के जरिए पहुंच चुके हैं. 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

साय ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकलुभावन वादे तक सत्ता में आई लेकिन डेढ़ साल के अंदर एत भी वादे पर खरी नहीं उतरी. किसानों की कर्ज माफी, धान के समर्थन मूल्य और शराबबंदी को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने भूपेश सरकार को निशाने पर लिया. साय ने कहा कि लोगों में प्रदेश सरकार को लेकर नाराजगी है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.