ETV Bharat / state

हार के सदमे में अबतक कांग्रेस, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए लिया सियासी माइलेज

BJP took political mileage for 2024 Lok Sabha elections कांग्रेस पार्टी में हार के बाद हाहाकार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी जीत का माइलेज लेने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के नेता अभी तक हार के दर्द से उबर नहीं पाए हैं. वरिष्ठ नेता से लेकर जूनियर नेता तक हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं.Congress still in shock of defeat

BJP took political mileage
हार के सदमे में अबतक कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:38 PM IST

हार के सदमे में अबतक कांग्रेस

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी 2023 का किला फतह करने के बाद 24 के लोकसभा तैयारियों में जुट गई है. मंत्रियों के विभागों का भी बंटवार कर दिया गया है. बीजेपी जहां चुनावी तैयारियों के तहत मैदान में उतर चुकी है वहीं कांग्रेस अभी हार के सदमें से उबर नहीं पाई है. गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने रायपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में बीजेपी ने सभी 11 सीटों को जीतने का प्लान बनाया. विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों से अभी भी कोसों दूर है.

''कांग्रेस में हार का ठीकरा फोड़ने की रेस'': कांग्रेस में हार का ठीकरा अभी भी नेता एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. सियासत के जानकार भी बताते हैं कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से माइलेज ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी 11 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पांच साल सरकार चलाने वाली कांग्रेस के नेता पांच साल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. बंटवारे की राजनीति की. प्रदेश में भेदभाव को इतना बढ़ाया कि जनता भी परेशान हो गई. भूपेश बघेल ने केंद्र की पीएम आवास योजना को लागू नहीं होने दिया. गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला जिससे लोग नाराज थे. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है हर गरीब की उम्मीद को हम पूरा करेंगे.

''बीजेपी के दावों का निकलेगा दम'': कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह के दावे अभी से बीजेपी कर रही है वो पूरे नहीं होंगे. कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे वो चौंकाने वाले होंगे. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार छत्तीसगढ़ में 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इंडी गठबंधन के साथ खड़े होकर हम बीजेपी को हार के द्वार तक ले जाएंगे. कांग्रेस ने कहा कि राज्य का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा गया था लोकसभा का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा जाएगा. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में देश पर बढ़ता कर्ज, बिक रही सरकारी संपत्ति और तेल के बढ़ते दामों पर जनता के बीच जाएगी. बेरोजगारी और गरीबी को लेकर भी चुनाव में सवाल पूछा जाएगा.

क्या कहते हैं सियासी पंडित?:राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे का मानना है कि बीजेपी चुनावी मैदान में कांग्रेस से कई कदम आगे चल रही है. विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी बैठी नहीं लोकसभा की तैयारियों में जुट गई. कांग्रेस पार्टी के नेता बैठक तो दूर अभी तक दिल्ली दरबार में एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. बीजेपी का तेवर बता रहा है कि वो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को शिकस्त दे सकती है.

विष्णु देव साय ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, विजय शर्मा बने गृहमंत्री
धमतरी में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, हेरोइन सप्लाई करते दो पैडलर अरेस्ट
छत्तीसगढ़ में मिनी गोवा का लेना चाहते हैं मजा तो नए साल पर आइए गंगेरल बांध

हार के सदमे में अबतक कांग्रेस

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी 2023 का किला फतह करने के बाद 24 के लोकसभा तैयारियों में जुट गई है. मंत्रियों के विभागों का भी बंटवार कर दिया गया है. बीजेपी जहां चुनावी तैयारियों के तहत मैदान में उतर चुकी है वहीं कांग्रेस अभी हार के सदमें से उबर नहीं पाई है. गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने रायपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में बीजेपी ने सभी 11 सीटों को जीतने का प्लान बनाया. विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों से अभी भी कोसों दूर है.

''कांग्रेस में हार का ठीकरा फोड़ने की रेस'': कांग्रेस में हार का ठीकरा अभी भी नेता एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं. सियासत के जानकार भी बताते हैं कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से माइलेज ले लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी 11 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पांच साल सरकार चलाने वाली कांग्रेस के नेता पांच साल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे. बंटवारे की राजनीति की. प्रदेश में भेदभाव को इतना बढ़ाया कि जनता भी परेशान हो गई. भूपेश बघेल ने केंद्र की पीएम आवास योजना को लागू नहीं होने दिया. गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला जिससे लोग नाराज थे. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार है हर गरीब की उम्मीद को हम पूरा करेंगे.

''बीजेपी के दावों का निकलेगा दम'': कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है. धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह के दावे अभी से बीजेपी कर रही है वो पूरे नहीं होंगे. कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे वो चौंकाने वाले होंगे. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार छत्तीसगढ़ में 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इंडी गठबंधन के साथ खड़े होकर हम बीजेपी को हार के द्वार तक ले जाएंगे. कांग्रेस ने कहा कि राज्य का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा गया था लोकसभा का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा जाएगा. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में देश पर बढ़ता कर्ज, बिक रही सरकारी संपत्ति और तेल के बढ़ते दामों पर जनता के बीच जाएगी. बेरोजगारी और गरीबी को लेकर भी चुनाव में सवाल पूछा जाएगा.

क्या कहते हैं सियासी पंडित?:राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे का मानना है कि बीजेपी चुनावी मैदान में कांग्रेस से कई कदम आगे चल रही है. विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी बैठी नहीं लोकसभा की तैयारियों में जुट गई. कांग्रेस पार्टी के नेता बैठक तो दूर अभी तक दिल्ली दरबार में एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. बीजेपी का तेवर बता रहा है कि वो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को शिकस्त दे सकती है.

विष्णु देव साय ने मंत्रियों के बीच किया विभागों का बंटवारा, विजय शर्मा बने गृहमंत्री
धमतरी में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, हेरोइन सप्लाई करते दो पैडलर अरेस्ट
छत्तीसगढ़ में मिनी गोवा का लेना चाहते हैं मजा तो नए साल पर आइए गंगेरल बांध
Last Updated : Dec 29, 2023, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.