रायपुर : 25 मई को छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने झीरम के शहीदों के याद में शहादत दिवस मनाने का ऐलान किया था. लेकिन झीरम के शहीदों को लेकर प्रदेश सरकार कितनी संवेदनशील है.इस बात को लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. दरअसल सीएम भूपेश बघेल जब जगदलपुर पहुंचे.तब उनका स्वागत करने के लिए मंत्री और विधायक आएं.इस दौरान कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कहा जिसे देखने और सुनने के बाद हर कोई अब ये कह रहा है कि ये कैसी श्रद्धांजलि.
क्यों शहादस दिवस पर उठ रहे सवाल: श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने के लिए सीएम भूपेश जगदलपुर में पहुंचे.इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद अब उन पर विरोधी हमलावर है. कवासी लखमा के साथ अन्य कांग्रेस नेता श्रद्धांजलि सभा में हंसते खिलखिलाते नजर आ रहे थे.ना तो उनके चेहरे में कोई भाव था और ना ही अपनों को खोने का गम.ऊपर से कवासी लखमा कार्यकर्ताओं में बकरा बांटने की बात कही.लखमा ने ये भी बताया कि कितना बकरा बंटा है और कितना बचा है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस पर निशाना साधा है.
-
झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है। pic.twitter.com/iQcCwN9J4l
">झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023
वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है। pic.twitter.com/iQcCwN9J4lझीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023
वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है। pic.twitter.com/iQcCwN9J4l
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला : बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा कि '' झीरम घाटी कांड में जान गवाने वाले अपने ही वरिष्ठ नेताओं की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हंसते-खिलखिलाते इन कांग्रेसी नेताओं को देखकर उन दिवंगत हुए वरिष्ठ नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी. वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है."
कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल
Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !
क्यों लखमा हैं सवालों के घेरे में : आपको बता दें कि जिस वक्त झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया गया था.उस समय काफिले में मौजूदा मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे.जो कोंटा से विधायक थे. लेकिन हमले के बाद कवासी लखमा बाइक लेकर किसी तरह से नक्सलियों से बचते हुए हमले वाली जगह से बाहर आ गए थे.इसी के बाद से ही बीजेपी कई बार लखमा का नार्को टेस्ट करवाकर सच्चाई सामने लाने की बात कह चुकी है. इसके लिए भी बीजेपी ने सोशल मीडिया अकाउंटस से पुराने वीडियो डालकर अपनी बात रखी है.
-
कवासी लखमा- झीरम घाटी कांड का सबसे संदिग्ध व्यक्ति, जो आज कांग्रेस शासन में महत्वपूर्ण पद में है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कवासी लखमा जिस तरह से खुद को बस्तर संभाग का वरिष्ठ नेता बताते हैं, क्या इस कांड के बारे में उन्हें ज़रा भी पूर्वानुमान नहीं था? pic.twitter.com/aQkIGM37vF
">कवासी लखमा- झीरम घाटी कांड का सबसे संदिग्ध व्यक्ति, जो आज कांग्रेस शासन में महत्वपूर्ण पद में है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023
कवासी लखमा जिस तरह से खुद को बस्तर संभाग का वरिष्ठ नेता बताते हैं, क्या इस कांड के बारे में उन्हें ज़रा भी पूर्वानुमान नहीं था? pic.twitter.com/aQkIGM37vFकवासी लखमा- झीरम घाटी कांड का सबसे संदिग्ध व्यक्ति, जो आज कांग्रेस शासन में महत्वपूर्ण पद में है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 25, 2023
कवासी लखमा जिस तरह से खुद को बस्तर संभाग का वरिष्ठ नेता बताते हैं, क्या इस कांड के बारे में उन्हें ज़रा भी पूर्वानुमान नहीं था? pic.twitter.com/aQkIGM37vF