रायपुर: bjp targets Congress spokesperson Sushil Anand सूबे का सियासी पारा आरक्षण के मुद्दे पर थमा नहीं था कि अब सियासी बयानबाजी में शब्दों की गरिमा तार तार हो रही है. ताजा मामला अजय चंद्राकर के खिलाफ कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख और कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला के बयान का है. अजय चंद्राकर के भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ दिए बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने उन्हें लंपट कह दिया. जिससे बीजेपी आग बबूला है. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस से तत्काल माफी की मांग की है. उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला को 24 घंटे का समय दिया है. Sushil Anand Shukla on controversial statement
क्या है पूरा मामला: मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा का उदेश्य काफी बड़ा है. भारत जोड़ो यात्रा महान उद्देश्य के साथ राहुल गांधी निकाल रहे हैं. इसमें महंगाई, बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे जनता के बीच कांग्रेस उठाने का काम कर रही है. ये यात्रा आम आदमी की आवाज बन रही है. मोदी सरकार आम आदमी की आवाज को दबाने का काम कर रही है. बीजेपी के अजय चंद्राकर जैसे लंपट नेता भारत जोड़ो यात्रा के महान अर्थ को नहीं समझ सकते". सुशील आनंद शुक्ला के इस बयान के बाद ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में घमासान का दौर शुरू हो गया. आपको बता दें कि अजय चंद्राकर ने भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा था. अजय चंद्राकर ने कहा था कि "कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा की बजाए अपने संगठन को जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए"
यह भी पढ़ें: Bastaria Tribal Tattoo: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में बस्तरिया टैटू की धूम, ट्राइबल संस्कृति के मुरीद हुए लोग
नारायण चंदेल ने कांग्रेस से की माफी की मांग: इस पूरे मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान जारी कर कांग्रेस से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि "सुशील शुक्ला ने विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर के लिए गाली का उपयोग किया है. वो निंदनीय है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री जी के खिलाफ जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वो निंदनीय है हमारी मांग है कि कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला इसके लिए सामूहिक रूप से माफी मांगें".