ETV Bharat / state

कांग्रेस में जब तक हंगामा नहीं होता, तब तक पद नहीं मिलता: बीजेपी

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:03 PM IST

छत्तीसगढ़ में निगम मंडल नियुक्ति को लेकर अटकले अब भी जारी है. ऐसे में अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस वाले सीना तान के कहते हैं कि जब तक मारकाट ना हो तब तक पद नहीं मिलता. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने संकेत दिए हैं कि आगामी 15-20 दिनों में निगम मंडल आयोग में नियुक्तियां हो जाएगी.

bjp-targets-congress-over-nigam-mandal-commission-appointments-in-chhattisgarh
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव

रायपुर: कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लेने वाले थे, लेकिन अचानक बैठक के कुछ देर पहले ही बैठक की जगह बदल दी गई. कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक को मुख्यमंत्री निवास में रखा गया. आनन-फानन में लिए गए पार्टी के फैसले को लेकर बीजेपी ने अब मुद्दा बना लिया है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस की यह परंपरा रही है कि जब तक हंगामा नहीं होता, तब तक पद नहीं मिलता. यही कारण है कि समन्वय समिति की बैठक का कुछ देर पहले स्थान परिवर्तित कर दिया गया है, जो बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होनी थी. उस बैठक को मुख्यमंत्री निवास में रखा गया है.

पढ़ें: शिवरीनारायण: राम वन गमन पथ की कवायद शुरू, राम कथा में सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बसे हैं भगवान राम

बैठक की जगह का ट्रांसफर पर बवाल
श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में मारकाट कोई नई चीज नहीं है. कांग्रेस वाले सीना तान के कहते हैं कि जब तक मारकाट ना हो तब तक पद नहीं मिलता. प्रदेश की जनता सब जानती है कि कांग्रेस में पदों का वितरण मारकाट से ही होता है. शायद उसी का रिहर्सल चल रहा है. यही कारण है कि बैठक की जगह का ट्रांसफर किया गया है.

पढ़ें:निगम मंडल आयोग में 15 से 20 दिनों में होगी नियुक्ति : पीएल पुनिया

निगम मंडल आयोग की नियुक्ति बना सवाल
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि निगम मंडल की नियुक्ति होनी है. उसे लेकर मारकाट हो जाएगा इसलिए जगह बदला गया. पुनिया आते जाते हैं, बैठकें होती है, लेकिन जनता के हित को लेकर कोई काम नहीं होता है. सरकार के काम को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है. कांग्रेस सिर्फ अपने लोगों को उपकृत करने का काम कर रही है. श्रीवास्तव ने कहा कि निगम मंडल आयोग की नियुक्ति को इतना बड़ा काम नहीं है, जिसे कांग्रेस 2 साल में पूरा नहीं कर पाए.

बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

बता दें कि शनिवार की देर रात कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. जबकि यह बैठक पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होनी थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए बैठक शुरू होने के कुछ देर पहले स्थान का परिवर्तन किया गया. इसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

रायपुर: कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शनिवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लेने वाले थे, लेकिन अचानक बैठक के कुछ देर पहले ही बैठक की जगह बदल दी गई. कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैठक को मुख्यमंत्री निवास में रखा गया. आनन-फानन में लिए गए पार्टी के फैसले को लेकर बीजेपी ने अब मुद्दा बना लिया है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस की यह परंपरा रही है कि जब तक हंगामा नहीं होता, तब तक पद नहीं मिलता. यही कारण है कि समन्वय समिति की बैठक का कुछ देर पहले स्थान परिवर्तित कर दिया गया है, जो बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होनी थी. उस बैठक को मुख्यमंत्री निवास में रखा गया है.

पढ़ें: शिवरीनारायण: राम वन गमन पथ की कवायद शुरू, राम कथा में सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बसे हैं भगवान राम

बैठक की जगह का ट्रांसफर पर बवाल
श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में मारकाट कोई नई चीज नहीं है. कांग्रेस वाले सीना तान के कहते हैं कि जब तक मारकाट ना हो तब तक पद नहीं मिलता. प्रदेश की जनता सब जानती है कि कांग्रेस में पदों का वितरण मारकाट से ही होता है. शायद उसी का रिहर्सल चल रहा है. यही कारण है कि बैठक की जगह का ट्रांसफर किया गया है.

पढ़ें:निगम मंडल आयोग में 15 से 20 दिनों में होगी नियुक्ति : पीएल पुनिया

निगम मंडल आयोग की नियुक्ति बना सवाल
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि निगम मंडल की नियुक्ति होनी है. उसे लेकर मारकाट हो जाएगा इसलिए जगह बदला गया. पुनिया आते जाते हैं, बैठकें होती है, लेकिन जनता के हित को लेकर कोई काम नहीं होता है. सरकार के काम को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है. कांग्रेस सिर्फ अपने लोगों को उपकृत करने का काम कर रही है. श्रीवास्तव ने कहा कि निगम मंडल आयोग की नियुक्ति को इतना बड़ा काम नहीं है, जिसे कांग्रेस 2 साल में पूरा नहीं कर पाए.

बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

बता दें कि शनिवार की देर रात कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई. जबकि यह बैठक पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होनी थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए बैठक शुरू होने के कुछ देर पहले स्थान का परिवर्तन किया गया. इसे लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.