रायपुर: दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. एक बार फिर कांग्रेस ने आदिवासी चेहरे को पीसीसी चीफ की कमान दी है.चुनाव के कुछ महीने पहले हुए इस बदलाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी कांग्रेस पर एक आदिवासी को यूज एंड थ्रो करने का आरोप लगा रही है. ट्विटर पर बीजेपी नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोर्चा खोल दिया है.
मोहन मरकाम भ्रष्टाचार पर मुखर रहे इसलिए उन्हें हटाया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया है.उन्होंने लिखा कि" कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम जी लगातार कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर रहे. उन्होंने DMF समेत भूपेश सरकार के अनेक भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इस भ्रष्टाचारी सरकार को यह पसंद नहीं आया और साज़िश करके उन्हें पद से हटाया गया है. यह निहायत ही अनुचित है. कांग्रेस के भीतर नाम मात्र का भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है. ख़तरनाक है यह. आदिवासी समाज का अपमान है"
-
संसद में मेरे साथी श्री दीपक बैज जी को कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।
— Arun Sao (@ArunSao3) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार को सजग करने की सजा मिली श्री मोहन मरकाम जी को।
ईमानदारी और कांग्रेस वो विपरीत ध्रुव हैं जो छितिज पर एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकते। https://t.co/gqYJ5U4VyJ pic.twitter.com/7y3d6yI88C
">संसद में मेरे साथी श्री दीपक बैज जी को कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।
— Arun Sao (@ArunSao3) July 12, 2023
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार को सजग करने की सजा मिली श्री मोहन मरकाम जी को।
ईमानदारी और कांग्रेस वो विपरीत ध्रुव हैं जो छितिज पर एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकते। https://t.co/gqYJ5U4VyJ pic.twitter.com/7y3d6yI88Cसंसद में मेरे साथी श्री दीपक बैज जी को कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।
— Arun Sao (@ArunSao3) July 12, 2023
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार को सजग करने की सजा मिली श्री मोहन मरकाम जी को।
ईमानदारी और कांग्रेस वो विपरीत ध्रुव हैं जो छितिज पर एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकते। https://t.co/gqYJ5U4VyJ pic.twitter.com/7y3d6yI88C
दस जनपद के निशाने पर थे मरकाम: अरुण साव का निशाना यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि"मोहन मरकाम, कांग्रेस के संविधान के तहत प्राप्त अधिकार का उपयोग करते हुए पार्टी को चलाने का काम कर रहे थे. इस कारण वे दस जनपथ के निशाने पर थे. कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध प्रभारी ने पहले तो आदेश निकाल कर इन्हें अपमानित कर दबाने की कोशिश की, फिर भी अपने सम्मान के लिए मुखर रहे मरकाम जी झुके नहीं तो उन्हें इस तरह अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह निंदनीय है. कांग्रेस में अब मोहन मरकाम को रहना नहीं चाहिए. उन्हें कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए "
रमन सिंह ने भी कांग्रेस पर बोला हमला: दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाने और मोहन मरकाम को पीसीसी चीफ से हटाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि"प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के 4 माह पहले हार के डर के कारण एक तरफ भूपेश बघेल को आधी कुर्सी बांटनी पड़ रही है. तो दूसरी तरफ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है. तो इसका मतलब साफ़ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है. जनता अब कांग्रेस के पौने 5 साल के कुशासन पर कड़ा निर्णय लेने वाली है. प्रदेश में कांग्रेस की ख़स्ताहाल परिस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर दीपक बैज को बधाई"
-
प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के 4 माह पहले हार के डर के कारण एक तरफ़ @bhupeshbaghel को आधी कुर्सी बाँटनी पड़ रही है और दूसरी तरफ़ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है, तो इसका मतलब साफ़ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस की हार सुनिश्चित है और जनता अब कांग्रेस के पौने…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के 4 माह पहले हार के डर के कारण एक तरफ़ @bhupeshbaghel को आधी कुर्सी बाँटनी पड़ रही है और दूसरी तरफ़ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है, तो इसका मतलब साफ़ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस की हार सुनिश्चित है और जनता अब कांग्रेस के पौने…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 12, 2023प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के 4 माह पहले हार के डर के कारण एक तरफ़ @bhupeshbaghel को आधी कुर्सी बाँटनी पड़ रही है और दूसरी तरफ़ संगठन के अध्यक्ष को बदला जा रहा है, तो इसका मतलब साफ़ है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस की हार सुनिश्चित है और जनता अब कांग्रेस के पौने…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 12, 2023
दीपक बैज को कांग्रेस का नया पीसीसी चीफ बनाए जाने पर बीजेपी नेता तुरंत ट्विटर पर एक्टिव हो गए. एक एक कर लगातार कई नेताओं के ट्वीट आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह के हमले का अब कांग्रेस कैसे जवाब देती है. ये देखने वाली बात होगी.