रायपुर: महादेव सट्टा एप के प्रमोटर्स द्वारा कथित 508 करोड़ रुपये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए जाने का मामला अब गर्माने लगा है. भारतीय जनता पार्टी इस मामले को छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भुनाने की कोशिश में लगी है. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा मीडिया विभाग के केंद्रीय संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे से मुख्यमंत्री ने अपनी तिजोरी भरी है. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा सीएम ने लूटा: भाजपा मीडिया विभाग के केंद्रीय संयोजक और प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महादेव सट्टा एप का 508 करोड़ रुपए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डकारा है. छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा मुख्यमंत्री ने डकार लिया है. उन पर कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार प्रवर्तन निदेशालय को है
महादेव सट्टा एप पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबंध लगा सकती थी और उनके पास यह अधिकार भी था, बावजूद इसके छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले दो सालों में महादेव सट्टा एप को लेकर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया. रविवार को भारत सरकार ने महादेव सट्टा एप के साथ ही दूसरे एप को प्रतिबंधित कर दिया है.- सिद्धार्थ नाथ सिंह
तेंदूपत्ता संग्राहकों से हुई लूट: अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ छल करने के साथ ही उन्हें लूटने का काम किया है. भाजपा के शासनकाल में तेंदूपत्ता की खरीदी 7 से 10 दिनों तक चलती थी. 17 लाख 50 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी की जाती थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता की खरीदी एक से दो दिन की कर दी.
विकास मरकाम ने कहा कि सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्रों में तेंदूपत्ता को नदियों में बहा दिया गया. आंध्र और ओडिशा के ठेकेदारों को तेंदूपत्ता को मिट्टी के के भाव बेच दिया गया. कांग्रेस सरकार तेंदूपत्ता की खरीदी में पीछे रह गई है. आदिवासियों के खाते में करोड़ों रुपए जमा होने थे, उससे आदिवासियों को वंचित होना पड़ा. तेंदूपत्ता को हरा सोना कहा जाता है. हरा सोना को काला सोना बनाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है.
वहीं बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के चुनाव संचालक किशोरी साहू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस बड़ी बड़ी बाते कर सत्ता में आई लेकिन यहां के स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद घोषणा पत्र के वादों को जनता तक पहुंचा ही नहीं पाए. साहू ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अयोध्या के रामलला के दर्शन करने का वाद छत्तीसगढ़ की जनता से किया है जिसे पूरा किया जाएगा.