ETV Bharat / state

BJP Targets Baghel govt on womens safety: बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीएम भूपेश बोले मणिपुर के राज्यपाल से करें मुलाकात

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 9:47 PM IST

BJP Targets Baghel govt on womens safety बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की. बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी का दावा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान महिलाएं असुरक्षित हैं.वहीं बीजेपी के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया.सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को यहां की नहीं,बल्कि मणिपुर के राज्यपाल से मिलना चाहिए,क्योंकि वो प्रदेश चार महीनों से जल रहा है. BJP leaders submitted memorandum to Governor

BJP leaders submitted memorandum to Governor
बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बढ़ते क्राइम पर छत्तीसगढ़ में राजनीति

रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध पर चिंता जताई है. बीजेपी के मुताबिक राज्य में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं सरकार की विफलता दर्शा रही है.जिस पर बीजेपी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन दिया.इस ज्ञापन के जरिए प्रदेश में महिला सुरक्षा में अक्षम कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है बीजेपी का आरोप ? (Crime increasing in Chhattisgarh) : बीजेपी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को लूटा और भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में कोई चिंता नहीं दिखाई है.साथ ही साथ बीजेपी ने ये भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जघन्य अपराध करने वालों को शामिल किया गया है. शिक्षक दिवस पर जशपुर जिले में एक शिक्षिका के साथ बलात्कार में एक कांग्रेस नेता कथित रूप से शामिल था. जबकि जुलाई में सुकमा जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में पांच वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था.

विपक्षी दल ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में बलात्कार के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसलिए बीजेपी ने राज्यपाल से अक्षम और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए.

''पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्यपाल के समक्ष चिंता व्यक्त की है.उनसे राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगने का अनुरोध किया है.'' रमन सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

वहीं बीजेपी के आरोपों और राज्यपाल से मुलाकात करने पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में अपराध में कमी आई है.बीजेपी को छत्तीसगढ़ के बजाय हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के राज्यपाल से मिलना चाहिए.

''बीजेपी सरकार के शासनकाल और बीजेपी शासित राज्यों के दौरान अपराध दर की तुलना में राज्य में अपराध दर में गिरावट आई है. बीजेपी को जाकर छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलना चाहिए, जो मणिपुर की मौजूदा राज्यपाल हैं. जो पिछले चार महीने से जल रहा है.''- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस के कई विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए फिर क्या होगा समीकरण ?
Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर
AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले आरोप और बयानबाजी का दौर चल रहा है.जहां एक ओर बीजेपी राज्य सरकार को बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार और शराबबंदी पर घेर रही है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्य में शांति और अपराध में कमी होने की बात कही है.

बढ़ते क्राइम पर छत्तीसगढ़ में राजनीति

रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध पर चिंता जताई है. बीजेपी के मुताबिक राज्य में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं सरकार की विफलता दर्शा रही है.जिस पर बीजेपी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन दिया.इस ज्ञापन के जरिए प्रदेश में महिला सुरक्षा में अक्षम कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है बीजेपी का आरोप ? (Crime increasing in Chhattisgarh) : बीजेपी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को लूटा और भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में कोई चिंता नहीं दिखाई है.साथ ही साथ बीजेपी ने ये भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जघन्य अपराध करने वालों को शामिल किया गया है. शिक्षक दिवस पर जशपुर जिले में एक शिक्षिका के साथ बलात्कार में एक कांग्रेस नेता कथित रूप से शामिल था. जबकि जुलाई में सुकमा जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में पांच वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया था.

विपक्षी दल ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्य में बलात्कार के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसलिए बीजेपी ने राज्यपाल से अक्षम और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए.

''पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्यपाल के समक्ष चिंता व्यक्त की है.उनसे राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगने का अनुरोध किया है.'' रमन सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

वहीं बीजेपी के आरोपों और राज्यपाल से मुलाकात करने पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में अपराध में कमी आई है.बीजेपी को छत्तीसगढ़ के बजाय हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के राज्यपाल से मिलना चाहिए.

''बीजेपी सरकार के शासनकाल और बीजेपी शासित राज्यों के दौरान अपराध दर की तुलना में राज्य में अपराध दर में गिरावट आई है. बीजेपी को जाकर छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलना चाहिए, जो मणिपुर की मौजूदा राज्यपाल हैं. जो पिछले चार महीने से जल रहा है.''- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस के कई विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए फिर क्या होगा समीकरण ?
Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर
AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले आरोप और बयानबाजी का दौर चल रहा है.जहां एक ओर बीजेपी राज्य सरकार को बढ़ते अपराध,भ्रष्टाचार और शराबबंदी पर घेर रही है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्य में शांति और अपराध में कमी होने की बात कही है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.