रायपुर: बीजेपी ने शराबबंदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है. राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी की जगह लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की बहनों और महिलाओं से विश्वासघात किया है. शराबबंदी तो दूर कोरोना संकट के दौर में भी सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है, यहां तक की शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की बहनों को शराबबंदी का उपहार देना चाहिए. सीएम हमारी बहन और सांसद सरोज पांडेय के राखी पर उपहार मांगने के बाद भी शराबबंदी नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा सूत्र (राखी) भेजी थी. इस पत्र में उन्होंने लिखा था और आशा व्यक्त की थी कि इस रक्षाबंधन पर सीएम पूर्ण शराब बंदी का वादा पूरा करेंगे. सीएम ने इसपर कहा था कि छत्तीसगढ़ में परंपरा है कि बहन को उपहार मांगना नहीं पड़ता, भाई खुद उपहार देता है. सीएम बघेल को अपना वादा पूरा करना चाहिए.
पढ़ें-अजीत जोगी का मोबाइल नंबर बना हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं को जल्द सुलझाने का लिया फैसला
राखी पर सियासत जारी
सरोज पांडेय ने पत्र में लिखा था कि आपकी यह बहन आपको याद दिलाती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का राजधर्म जनता से किए वादे को पूरा करना है. इस रक्षाबंधन में छत्तीसगढ़ की बहनों को उपहारस्वरूप कांग्रेस सरकार को पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कर यह भेंट अवश्य देंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का वादा जल्द पूरा करने की बात कहते हुए सरोज पांडेय को साड़ी भेजी थी. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब होगी यह तो पता नहीं लेकिन राखी पर सियासत अभी भी जारी है.