ETV Bharat / state

Raipur latest news : निगम में बिना टेंडर करोड़ों का काम, भाजपा ने महापौर को घेरा

रायपुर नगर निगम में चल रहे कथित भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने एकात्म परिसर में महापौर पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा और पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने नगर निगम महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रावतपुरा कॉलोनी फेस टू में विकास शुल्क के नाम पर करोड़ों के विकास कार्य बिना टेंडर के ही प्राइवेट कॉलोनी में कराया गया है.साथ ही 14वें वित्त आयोग की राशि और अनटाइटल्ड का भी दुरुपयोग किया गया है.

Work of crores without tender in Raipur
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 5:31 PM IST

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि ''बिना टेंडर निकाले ही वर्क आर्डर किए जा रहे हैं .रावतपुरा फेस टू में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने टेंडर विज्ञापन निकाले बिना ही अखबारों में एडिटिंग कर झूठी नस्ती की है. यह अपने आप में गंभीर मामला है. अखबार में ही टेंडर की जानकारी प्रकाशित नहीं किए गए हैं और टेंडर की एडिटिंग करके झूठी नस्ती की जा रही है.''

भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि '' रायपुर शहर में 90 फीसदी टेंडर का काम एक ही ठेकेदार को दिया जा रहा है. भरत वलेचा ऐसे ठेकेदार हैं जिस पर महापौर मेहरबान हैं. आज नगर निगम में खुलेआम कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार चल रहा है. जिसमें नगर निगम अधिकारियों के साथ महापौर की संलिप्तता है.'' पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पार्षद दल ने रावतपुरा फेस में हुए काम की जांच करने साथ ही संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पार्षद दल ने इस मामले में FIR दर्ज करने की बात कही है.

चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने का आरोप :मीनल चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी में अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए अनटाइटल्ड फण्ड से वित्तीय स्वीकृति दी है.अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए टुकड़े टुकड़े में टेंडर किया गया ताकि इस काम का ऑनलाइन टेंडर ना हो सके. रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी में विकास के नाम पर लगभग 8 करोड़ के काम हुए और उसमें भ्रष्टाचार भी हुआ है.इस भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद अब महापौर और अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है.

महापौर ने भाजपा पर लगाए आरोप :भाजपा पार्षद दल के आरोपों को लेकर महापौर एजाज ढेबर कहा " रावतपुरा फेस-2 कोई प्राइवेट कॉलोनी नहीं है. वहां लोग खुद रहते हैं. धीरे-धीरे वहां विकास कार्य किए गए हैं. रावतपुरा फेस टू कॉलोनी में 20 ठेकेदार हैं .जिन्होंने अलग-अलग काम किए हैं. रावतपुरा फेस टू की जनता बेहद परेशान थी. इसलिए वहां विकास कार्य किया गया है. जिस वार्ड में विकास कार्य किया गया है वहां भारतीय जनता पार्टी का ही पार्षद है.जब विकास कार्य किया जा रहा था. उस दौरान सवाल क्यों नहीं किया गया. भाजपा के पार्षद खुद प्रस्ताव दिलवाते हैं काम करवाते हैं और सवाल जवाब करते है.''

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करेगी छत्तीसगढ़ सरकार



अधिकारियों पर कार्रवाई : महापौर ने बताया कि " जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने टेंडर का विज्ञापन निकाले बिना अखबार के नाम पर एडिटिंग की है ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. हमें जैसे ही यह लापरवाही की जानकारी सामने मिली हमने 4 दिन पहले ही 3 लोगों पर कार्रवाई की है. इसमे कर्मचारी सुधीर भट्ट को निलबिंत किया गया है. दो अधिकारियों को भी जोन 6 से हटाकर निगम मुख्यालय अटैच किया गया है. गलत काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होंगी.''

महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि " शहर में भाजपा के पार्षद अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. रायपुर शहर से भाजपा के पार्षदों का वर्चस्व भी उन्हें खिसकते हुए नजर आ रहा है. कई मुद्दों को लेकर ये आरोप लगाते है अब उन्हें कोई मुद्दा नही मिल रहा तो अनर्गल आरोप लगाते हैं, इनके सभी आरोप निराधार होते है.''

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि ''बिना टेंडर निकाले ही वर्क आर्डर किए जा रहे हैं .रावतपुरा फेस टू में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने टेंडर विज्ञापन निकाले बिना ही अखबारों में एडिटिंग कर झूठी नस्ती की है. यह अपने आप में गंभीर मामला है. अखबार में ही टेंडर की जानकारी प्रकाशित नहीं किए गए हैं और टेंडर की एडिटिंग करके झूठी नस्ती की जा रही है.''

भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने महापौर पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि '' रायपुर शहर में 90 फीसदी टेंडर का काम एक ही ठेकेदार को दिया जा रहा है. भरत वलेचा ऐसे ठेकेदार हैं जिस पर महापौर मेहरबान हैं. आज नगर निगम में खुलेआम कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार चल रहा है. जिसमें नगर निगम अधिकारियों के साथ महापौर की संलिप्तता है.'' पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पार्षद दल ने रावतपुरा फेस में हुए काम की जांच करने साथ ही संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पार्षद दल ने इस मामले में FIR दर्ज करने की बात कही है.

चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने का आरोप :मीनल चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी में अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए अनटाइटल्ड फण्ड से वित्तीय स्वीकृति दी है.अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए टुकड़े टुकड़े में टेंडर किया गया ताकि इस काम का ऑनलाइन टेंडर ना हो सके. रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी में विकास के नाम पर लगभग 8 करोड़ के काम हुए और उसमें भ्रष्टाचार भी हुआ है.इस भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद अब महापौर और अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है.

महापौर ने भाजपा पर लगाए आरोप :भाजपा पार्षद दल के आरोपों को लेकर महापौर एजाज ढेबर कहा " रावतपुरा फेस-2 कोई प्राइवेट कॉलोनी नहीं है. वहां लोग खुद रहते हैं. धीरे-धीरे वहां विकास कार्य किए गए हैं. रावतपुरा फेस टू कॉलोनी में 20 ठेकेदार हैं .जिन्होंने अलग-अलग काम किए हैं. रावतपुरा फेस टू की जनता बेहद परेशान थी. इसलिए वहां विकास कार्य किया गया है. जिस वार्ड में विकास कार्य किया गया है वहां भारतीय जनता पार्टी का ही पार्षद है.जब विकास कार्य किया जा रहा था. उस दौरान सवाल क्यों नहीं किया गया. भाजपा के पार्षद खुद प्रस्ताव दिलवाते हैं काम करवाते हैं और सवाल जवाब करते है.''

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करेगी छत्तीसगढ़ सरकार



अधिकारियों पर कार्रवाई : महापौर ने बताया कि " जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने टेंडर का विज्ञापन निकाले बिना अखबार के नाम पर एडिटिंग की है ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. हमें जैसे ही यह लापरवाही की जानकारी सामने मिली हमने 4 दिन पहले ही 3 लोगों पर कार्रवाई की है. इसमे कर्मचारी सुधीर भट्ट को निलबिंत किया गया है. दो अधिकारियों को भी जोन 6 से हटाकर निगम मुख्यालय अटैच किया गया है. गलत काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होंगी.''

महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि " शहर में भाजपा के पार्षद अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. रायपुर शहर से भाजपा के पार्षदों का वर्चस्व भी उन्हें खिसकते हुए नजर आ रहा है. कई मुद्दों को लेकर ये आरोप लगाते है अब उन्हें कोई मुद्दा नही मिल रहा तो अनर्गल आरोप लगाते हैं, इनके सभी आरोप निराधार होते है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.