रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन के छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी दी. दोनों नेता आज रायपुर पहुंचेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी मोर्चे की संयुक्त बैठक लेंगे. इस बैठक में सभी मोर्चे के प्रभारी अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसबा चुनाव को लेकर कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
8 अप्रैल को कोर कमेटी की बैठक: ओपी चौधरी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 8 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल होंगे. इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के मद्देनजर पार्टी ने जमीनी स्तर पर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. स्थापना दिवस से अगले 1 माह तक पार्टी अपने कार्यक्रमों के जरिए जमीनी जनाधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. ओम माथुर और नितिन नबीन के मार्गदर्शन में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन पूरा किया जाएगा.
World Health Day 2023 : कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था
एक तरफ सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कर लोगों से मिलकर उनतक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं तो भाजपा भी इसी राह पर चलते हुए स्वास्थ्य शिविर, करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, सहभोज कर हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने अपना 44 स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक ज्योतिबा राव फुले की जयंती तक भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
भाजपा के सोशल प्रोग्राम: 8 अप्रैल को सभी जिलों में आत्मनिर्भर भारत के तहत जनजातीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. 8 अप्रैल को ही सिकल सेल प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाकर जांच की सुविधा दी जाएगी. लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा. 9 अप्रैल को भाजपा किसान मोर्चा प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाएगी.श्री अन्न को लेकर शहरी क्षेत्रों में जनजागरण के लिए पैदल मार्च किया जाएगा. 10 अप्रैल को भाजपा महिला मोर्चा अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहभोज में शामिल होंगी. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में 11 अप्रैल को ज्योतिबा राव फुले की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 12 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम होंगे. 13 अप्रैल को रायपुर में तालाब और जलाशयों का सफाई और वृक्षारोपण किया जाएगा. भाजपा और अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी.