रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. वे लगातार कार्यकर्ताओं से मैराथन बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दे रहे हैं. शनिवार को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कबीर पंथ के आचार्य प्रकाश मुनि से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और विजय शर्मा मौजूद रहे.
-
'साहेब बंदगी साहेब'
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी ने कबीर पंथ के पूज्य आचार्य प्रकाश मुनि साहब दामाखेड़ा से आज रायपुर स्थित प्रकाश कुंज में भेंट की व उनसे आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/blHbiVQcKH
">'साहेब बंदगी साहेब'
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 29, 2023
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी ने कबीर पंथ के पूज्य आचार्य प्रकाश मुनि साहब दामाखेड़ा से आज रायपुर स्थित प्रकाश कुंज में भेंट की व उनसे आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/blHbiVQcKH'साहेब बंदगी साहेब'
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 29, 2023
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी ने कबीर पंथ के पूज्य आचार्य प्रकाश मुनि साहब दामाखेड़ा से आज रायपुर स्थित प्रकाश कुंज में भेंट की व उनसे आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/blHbiVQcKH
बंद कमरे में हुई बैठक के कई मायने: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की कबीर पंथ गुरु प्रकाश मुनि से मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुलाकात बेहद अहम है. जिस तरह से आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सत्ता में वापसी के लिए भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही है. भाजपा सभी वर्गों को साधने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में धर्मगुरुओं का भी सहारा लिया जा सकता है.
मिशन 2023 में जुटे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
छत्तीसगढ़ में 45 लाख लोग कबीर पंथी: छत्तीसगढ़ में 45 लाख लोग कबीरपंथी है. जो प्रकाश मुनि का प्रवचन सुनने के साथ ही उनका काफी आदर करते हैं. इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि कबीर पंथी ज्यादातर लोग OBC वर्ग के है. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में ओबीसी वर्ग ने ही ऐसा खेल खेला कि छत्तीसगढ़ में सियासत का रुख बदल गया. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि प्रकाश मुनि से ओम माथुर की मुलाकात औपचारिक नहीं हो सकती.