रायपुर: जिले के अभनपुर में बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा. जहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं इस धरना प्रदर्शन में विधानसभा अभनपुर के चार मंडल क्षेत्र चम्पारण, अभनपुर, खोरपा और नवापारा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे.
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों को बल पर सत्ता हासिल की उसे भूल गई है. यह धरना उन्हीं 13 बिंदुओं पर है, जिन वादों को सरकार ने किसानों और प्रदेश की जनता के साथ किया था. इसमें से बिजली कटौती, शराबबंदी जैसी अन्य मांग शामिल है.
अभनपुर विधायक पर लगे आरोप
वहीं पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि अभनपुर विधायक प्रशासनिक कार्यों में रोक टोक लागते हैं. उस पर रोक लगाई जाए. जिससे निष्पक्षता से जनहित के कार्य सुचारू रूप से चालू हो. साथ ही उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल के नाम पर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.