रायपुर: भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ( BJP leader Sanjay Srivastava ) ने कहा कि "आज कोई ऐसा अपराध नहीं है, जो छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा हो. उन्होंने कहा कि "आखिर उस 8 वर्षीय मासूम बच्ची और उसके परिवार का क्या दोष था और बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने इस घटना के लिए भूपेश बघेल की सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया ( Bhupesh Baghel government and police administration blamed) है."
पुलिस पर कसा तंज: उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "पुलिस प्रशासन अपनी रक्षा करने के लिए थाने के सामने बैरिकेडिंग लगाकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही कोई ठोस कदम उठाती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती. उन्होंने पुलिस को लेकर यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम जनता की सुरक्षा कहां से करेंगे."
आरोप थाने से चल रहे धंधे: अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने कहा कि "जितने भी अवैध काम हो रहे हैं, वह थानों से संचालित हो रहे हैं. यहां से पैसा इकट्ठा होकर शासन के पास पहुंच रहा है. यह छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है. छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ में बदलने का श्रेय भूपेश बघेल सरकार को जाता है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने गृह मंत्री पर भी सवाल खड़े किए."
बच्ची की हत्या का मामला: गौरतलब हो कि रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र (Raipur assembly station area) की 8 वर्षीय बच्ची 7 दिसंबर को अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची वहां से कुछ देर के बाद गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने विधानसभा थाने में बच्चे के गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया था. आखिरकार पुलिस को 13 दिसंबर की रात को उक्त बच्ची का शव पुलिस ने घर के पास स्थित पार्क की झाड़ियों से बरामद किया. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है.