ETV Bharat / state

रायपुर में बच्ची की हत्या का मामला, बीजेपी ने विधानसभा थाने का किया घेराव

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 5:27 PM IST

रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र (Raipur assembly station area) से 7 दिसंबर को घर के सामने से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची लापता (8 year old innocent girl missing death) हो गई थी. जिसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस ने उसके शव को बरामद किया. मासूम बच्ची की हत्या के विरोध में गुरुवार को बीजेपी ने विधानसभा थाने का घेराव (BJP siege Vidhan Sabha police station in protest against murder of an innocent girl) किया. Y सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि राजधानी में खुलेआम ड्रग्स और नशीले मादक पदार्थों के बिक्री और तस्करी हो रही है. भाजपा ने इसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया.

BJP protest in murder of a girl child in Raipur
रायपुर में बच्ची की हत्या के मामले में बीजेपी का प्रदर्शन
रायपुर में बच्ची की हत्या का मामले में बीजेपी का प्रदर्शन

रायपुर: भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ( BJP leader Sanjay Srivastava ) ने कहा कि "आज कोई ऐसा अपराध नहीं है, जो छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा हो. उन्होंने कहा कि "आखिर उस 8 वर्षीय मासूम बच्ची और उसके परिवार का क्या दोष था और बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने इस घटना के लिए भूपेश बघेल की सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया ( Bhupesh Baghel government and police administration blamed) है."

पुलिस पर कसा तंज: उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "पुलिस प्रशासन अपनी रक्षा करने के लिए थाने के सामने बैरिकेडिंग लगाकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही कोई ठोस कदम उठाती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती. उन्होंने पुलिस को लेकर यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम जनता की सुरक्षा कहां से करेंगे."

आरोप थाने से चल रहे धंधे: अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने कहा कि "जितने भी अवैध काम हो रहे हैं, वह थानों से संचालित हो रहे हैं. यहां से पैसा इकट्ठा होकर शासन के पास पहुंच रहा है. यह छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है. छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ में बदलने का श्रेय भूपेश बघेल सरकार को जाता है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने गृह मंत्री पर भी सवाल खड़े किए."


बच्ची की हत्या का मामला: गौरतलब हो कि रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र (Raipur assembly station area) की 8 वर्षीय बच्ची 7 दिसंबर को अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची वहां से कुछ देर के बाद गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने विधानसभा थाने में बच्चे के गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया था. आखिरकार पुलिस को 13 दिसंबर की रात को उक्त बच्ची का शव पुलिस ने घर के पास स्थित पार्क की झाड़ियों से बरामद किया. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है.

रायपुर में बच्ची की हत्या का मामले में बीजेपी का प्रदर्शन

रायपुर: भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ( BJP leader Sanjay Srivastava ) ने कहा कि "आज कोई ऐसा अपराध नहीं है, जो छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा हो. उन्होंने कहा कि "आखिर उस 8 वर्षीय मासूम बच्ची और उसके परिवार का क्या दोष था और बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने इस घटना के लिए भूपेश बघेल की सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया ( Bhupesh Baghel government and police administration blamed) है."

पुलिस पर कसा तंज: उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "पुलिस प्रशासन अपनी रक्षा करने के लिए थाने के सामने बैरिकेडिंग लगाकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही कोई ठोस कदम उठाती तो इस तरह की घटना सामने नहीं आती. उन्होंने पुलिस को लेकर यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम जनता की सुरक्षा कहां से करेंगे."

आरोप थाने से चल रहे धंधे: अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने कहा कि "जितने भी अवैध काम हो रहे हैं, वह थानों से संचालित हो रहे हैं. यहां से पैसा इकट्ठा होकर शासन के पास पहुंच रहा है. यह छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है. छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ में बदलने का श्रेय भूपेश बघेल सरकार को जाता है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने गृह मंत्री पर भी सवाल खड़े किए."


बच्ची की हत्या का मामला: गौरतलब हो कि रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र (Raipur assembly station area) की 8 वर्षीय बच्ची 7 दिसंबर को अपने घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची वहां से कुछ देर के बाद गायब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने विधानसभा थाने में बच्चे के गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया था. आखिरकार पुलिस को 13 दिसंबर की रात को उक्त बच्ची का शव पुलिस ने घर के पास स्थित पार्क की झाड़ियों से बरामद किया. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.