कोरबा: जिले में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने सड़कों पर उतरकर एक अनोखा प्रदर्शन किया था. उन्होंने बैंड बाजे के साथ सड़क पर उतरकर '10 का मुर्गा जब खाओगे तो ऐसे ही रोड पाओगे...' नारे लगाए थे. इस प्रदर्शन का वीडियो न सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ कांग्रेस की भी जमकर आलोचना हुई.
![https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-10kamurgabjp-dry-7208587_06082021201121_0608f_1628260881_139.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-10kamurgabjp-dry-7208587_06082021201121_0608f_1628260881_139.jpg)
बीजेपी ने भी मुद्दे को लपका
अनोखे प्रदर्शन के वीडियो की लोकप्रियता देख छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी इसे अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर शेयर कर दिया. साथ में यह लिखा की वायरल वीडियो कोरबा का है. जहां के लोग सड़कों की बदतर हालात से त्रस्त हैं. अब लोग उन्हीं सड़कों पर उतर कर कांग्रेस को कोस रहे हैं...शर्म करो भूपेश सरकार. इस वीडियो को पोस्ट करते समय बीजेपी नेताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व को यह जानकारी नहीं होगी कि यह प्रदर्शन आम आदमी से जुड़े कार्यकर्ताओं का है. जिसके बाद अब 'आप' बीजेपी पर उनका वीडियो चुराने और सही जानकारी न देने का आरोप लगा रही है.
![BJP shared '10 ka cock ..' video on Facebook, you said - do it sometime original](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-10kamurgabjp-dry-7208587_06082021201121_0608f_1628260881_83.jpg)
10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे...
आप कार्यकर्ताओं को इस बात का चला चलते ही उन्होंने लिखा कि यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी का है. बीजेपी इसका श्रेय लेने का प्रयास न करें. कभी तो कुछ ओरिजिनल किया करो. हमेशा कॉपी पेस्ट में ही लगे रहते हो.
इस प्रदर्शन के बाद जिले में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जुड़े मिम्स भी वायरल हो रहे हैं. यह प्रदर्शन कोरबा से दर्री जाने वाले मुख्य मार्ग, कोरबा शहर के आसपास की सड़कों पर किया गया है.