रायपुर: बीजेपी नेता और रायपुर से लोकसभा सांसद सुनील सोनी का एक बड़ा बयान आया है. जिससे छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है. सुनील सोनी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के पूर्व विधायक अमित जोगी के साथ उनके पिता और जेसीसी(जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी पर भी कांग्रेस सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
सुनील सोनी का कहना है कि जोगी को भाजपा की टीम-बी बताने वाली कांग्रेस की सरकार में ही वह मुख्यमंत्री थे, तो अब कांग्रेस सरकार उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. दरअसल, अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ सरकार की हाईपावर कमेटी ने आदिवासी नहीं माना है. इसके अलावा अंतागढ़ टेपकांड में भी अजीत जोगी जांच के दायरे में हैं. जिसे लेकर सुनिल सोनी ने ये बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि भूरेश बघेल ये तय नहीं कर पा रहे है कि अजीत जोगी पर कार्रवाई करनी है या नहीं. जब भाजपा की सरकार थी तब कांग्रेस तरह-तरह की बात कर रही थी, तो आज इनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं किया जा रहा है.