रायपुर: प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल (BJP Allegations of illegal recovery in electricity bill) दिया है. बुधवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में बिजली ऑफिस का घेराव किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली के विरोध किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. Raipur latest news
भाजपा ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि "अगर प्रदेश सरकार बिजली बिल में कमी नहीं करती और बिजली बिल हाफ नहीं किया गया, तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा."