रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर असमाजिक तत्वों ने चौक-चौराहे पर बैनर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पोस्टर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और RSS पर टिप्पणी की गई है, जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.
राजधानी में आस्माजिक तत्वों ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के कार्यक्रमों खलल डालने के मकसद से लगाकर विवादित टिप्पणी लिखी. बीजेपी कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव ने घड़ी चौक पर प्रदर्शन कर सिविल लाइन थाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ें : सुपेबेड़ा में पदस्थ होगा डॉक्टर, हम थकेंगे नहीं, बेहतर सेवा देंगे : सिंहदेव
इस पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का आरोप है कि 'ये काम कांग्रेस का है, क्योंकि भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ एक पोस्टर पंडित नेहरू का भी लगाया गया था, जिस पर लिखा हुआ था 'जिनके मन में है बापू'. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और RSS पर आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं'.
उन्होंने ये भी कहा कि 'गांधी जयंती के 150वीं वर्षगांठ पर आज के दिन को कांग्रेस विवादित करने का प्रयास कर रही है, जो की काफी निंदनीय है. पर्दे के पीछे रहकर बगैर नाम लिखकर जिस तरह के पोस्टर शहरभर में लगाकर अमित शाह और संबित पात्रा का अपमान किया गया यह कांग्रेस के विकृत मानसिकता का परिचय देता है'.