ETV Bharat / state

BJP protest at Chowpatty ends: चौपाटी पर बीजेपी का प्रदर्शन खत्म, निगम और बघेल सरकार पर बीजेपी का हमला

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 6:20 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चौपाटी निर्माण का मुद्दा लगातार तूल पकड़ा. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने आंदोलन को खत्म कर दिया है.

BJP chaupati protest in Raipur
मंत्री के आश्वासन के बाद भाजपा का धरना समाप्त
मंत्री के आश्वासन के बाद भाजपा का धरना समाप्त

रायपुर: रायपुर में चौपाटी पर राजनीति ने चुनावी साल में जोर पकड़ लिया. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक अपनी शिकायत और आपत्ति दर्ज कराई. उसके बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी धरना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और धांधली को लेकर नगर निगम महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर हमला बोला.



"केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित": धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "रायपुर नगर निगम के पार्षद और हमारी टीम केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने गई थी. उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले पर जांच का आश्वासन दिया है. जल्द ही केंद्र से जांच की टीम आएगी और इस मामले पर जांच करेगी. तब दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आ जाएगा."


"आगे आंदोलन जारी रहेगा": भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री के आश्वासन से हमें विश्वास है कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी. स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. यह रायपुर का विषय था जनहित के मुद्दे पर भाजपा ने बड़ा आंदोलन किया आगे भी हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे." बीजेपी ने चौपाटी निर्माण के मुद्दे पर बघेल सरकार और नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.



"हम जनता के बीच यह मुद्दा लेकर जाएंगे": एजुकेशन हब से चौपाटी हटाओ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "भाजपा के आवाहन पर हमने आंदोलन को स्थगित किया है. अभी लड़ाई प्रारंभ हुई है. जिस तरह से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पैसे का बंदरबांट हुआ. स्मार्ट सिटी के नाम पर रायपुर शहर को सही दिशा में नहीं ले जाकर पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र से जांच कमेटी आएगी और वह इस विषय में जांच करेगी. लेकिन हम जनता के बीच यह मुद्दा लेकर जाएंगे."

यह भी पढ़ें: BJP protest in raipur: केंद्रीय मंत्री से स्मार्ट सिटी की शिकायत कर लौटे भाजपाई, घर ना जाकर सीधे धरने पर बैठे

कमीशन खोरी करने वालों के गली मोहल्ले में पुतले लगाएंगे: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "रायपुर शहर में जो स्मार्ट सिटी के नाम पर काम किया गया है और कितने स्तर हीन काम किए गए और कमीशन खोरी की गई. कमीशन खोरी करने वाले लोगों के गली मोहल्ले में पुतले लगाए जाएंगे और जनता को इनके चेहरे दिखाए जाएंगे. इन्होंने पैसे का दुरुपयोग कैसे किया है. आने वाले दिनों में एक बड़ा जन आंदोलन रायपुर में खड़ा होगा इस संकल्प के साथ आज हम अपने आंदोलन से उठ रहे हैं."

मंत्री के आश्वासन के बाद भाजपा का धरना समाप्त

रायपुर: रायपुर में चौपाटी पर राजनीति ने चुनावी साल में जोर पकड़ लिया. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक अपनी शिकायत और आपत्ति दर्ज कराई. उसके बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी धरना स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और धांधली को लेकर नगर निगम महापौर और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर हमला बोला.



"केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद प्रदर्शन स्थगित": धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "रायपुर नगर निगम के पार्षद और हमारी टीम केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने गई थी. उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले पर जांच का आश्वासन दिया है. जल्द ही केंद्र से जांच की टीम आएगी और इस मामले पर जांच करेगी. तब दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आ जाएगा."


"आगे आंदोलन जारी रहेगा": भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "केंद्रीय मंत्री के आश्वासन से हमें विश्वास है कि इसमें निष्पक्ष जांच होगी. स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. यह रायपुर का विषय था जनहित के मुद्दे पर भाजपा ने बड़ा आंदोलन किया आगे भी हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे." बीजेपी ने चौपाटी निर्माण के मुद्दे पर बघेल सरकार और नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.



"हम जनता के बीच यह मुद्दा लेकर जाएंगे": एजुकेशन हब से चौपाटी हटाओ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "भाजपा के आवाहन पर हमने आंदोलन को स्थगित किया है. अभी लड़ाई प्रारंभ हुई है. जिस तरह से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पैसे का बंदरबांट हुआ. स्मार्ट सिटी के नाम पर रायपुर शहर को सही दिशा में नहीं ले जाकर पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र से जांच कमेटी आएगी और वह इस विषय में जांच करेगी. लेकिन हम जनता के बीच यह मुद्दा लेकर जाएंगे."

यह भी पढ़ें: BJP protest in raipur: केंद्रीय मंत्री से स्मार्ट सिटी की शिकायत कर लौटे भाजपाई, घर ना जाकर सीधे धरने पर बैठे

कमीशन खोरी करने वालों के गली मोहल्ले में पुतले लगाएंगे: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि "रायपुर शहर में जो स्मार्ट सिटी के नाम पर काम किया गया है और कितने स्तर हीन काम किए गए और कमीशन खोरी की गई. कमीशन खोरी करने वाले लोगों के गली मोहल्ले में पुतले लगाए जाएंगे और जनता को इनके चेहरे दिखाए जाएंगे. इन्होंने पैसे का दुरुपयोग कैसे किया है. आने वाले दिनों में एक बड़ा जन आंदोलन रायपुर में खड़ा होगा इस संकल्प के साथ आज हम अपने आंदोलन से उठ रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.