ETV Bharat / state

Chhattisgarh assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में भाजपा - BJP preparing for Chhattisgarh assembly elections 2023

Chhattisgarh assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा की आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई. बैठक के दौरान आगामी चुनावी रणनीति तैयार की गई. इस दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की तैयारी पर चर्चा की गई है.

Chhattisgarh assembly elections 2023
बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में भाजपा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:20 PM IST

रायपुर: राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ और सभी जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और माइक्रो डोनेशन जैसे अनेक विषय पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने यह बैठक ली है.

बीजेपी का मिशन 2023

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने (Raman Singh tount on Bhupesh Baghel) कहा कि 2-3 मुद्दे पर खासकर के प्रधानमंत्री जी के पिछले तीन साल में वित्तीय प्रबंधन की वजह से आर्थिक मजबूती जो प्रदान हुई है उस पर चर्चा हुई. 1 फरवरी को बजट आएगा और 2 फरवरी को देश के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन रहेगा. जिसमें वित्तीय प्रबंधन के संबंध में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक उनका मार्गदर्शन मिलेगा. माइक्रो डोनेशन करने के लिए व्यापक रूप से महाअभियान चलाया जाएगा.

बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तोहफा तो मानता हूं लेकिन जो सबसे बड़ी कमी है. वह डीए में 14 फीसद का गैप होना है. जो काफी गलत है.

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर भाजपा करेगी प्रदर्शन

रमन सिंह ने कहा कि डेढ़ साल चुनाव को बचे हैं. ऐसे में एक बड़ा अभियान हम जल्द शुरू करने वाले हैं. किसानों के मुद्दे को लेकर आज किसान मोर्चा से हमारी बात हुई है. बूथ स्तर में जो खाद के रेट बढ़े हुए हैं. खाद की अनुपलब्धता है और धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाए जाने की मांग है. इसे लेकर प्रत्येक बूथ और सोसाइटी स्तर में भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों देशभर में छत्तीसगढ़ सरकारी कैलेंडर 2022 की हो रही चर्चा

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की योजना

बैठक के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal tount on Bhupesh baghel ) ने कहा कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने हमारी बैठक ली है. बैठक में माइक्रो डोनेशन, आजीवन निधि, सोशल मीडिया और संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करने की जरूरत जैसे तमाम विषयों पर समीक्षा की गई है.

सरकार में होने के बाद भी कांग्रेस नहीं बना रही लोगों को अपना सदस्य

ऐसा पहली बार हो रहा है कि 3 साल में ही कांग्रेस से उनके कार्यकर्ताओं और जनता दोनों का मोहभंग हो गया है. अगर सरकार में होने के बाद लोग सदस्य नहीं बन रहे हैं तो यह दुर्भाग्य जनक है. यह सरकार और कांग्रेस पार्टी की विफलता है.

रायपुर: राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ और सभी जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और माइक्रो डोनेशन जैसे अनेक विषय पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने यह बैठक ली है.

बीजेपी का मिशन 2023

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने (Raman Singh tount on Bhupesh Baghel) कहा कि 2-3 मुद्दे पर खासकर के प्रधानमंत्री जी के पिछले तीन साल में वित्तीय प्रबंधन की वजह से आर्थिक मजबूती जो प्रदान हुई है उस पर चर्चा हुई. 1 फरवरी को बजट आएगा और 2 फरवरी को देश के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन रहेगा. जिसमें वित्तीय प्रबंधन के संबंध में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक उनका मार्गदर्शन मिलेगा. माइक्रो डोनेशन करने के लिए व्यापक रूप से महाअभियान चलाया जाएगा.

बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तोहफा तो मानता हूं लेकिन जो सबसे बड़ी कमी है. वह डीए में 14 फीसद का गैप होना है. जो काफी गलत है.

रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर भाजपा करेगी प्रदर्शन

रमन सिंह ने कहा कि डेढ़ साल चुनाव को बचे हैं. ऐसे में एक बड़ा अभियान हम जल्द शुरू करने वाले हैं. किसानों के मुद्दे को लेकर आज किसान मोर्चा से हमारी बात हुई है. बूथ स्तर में जो खाद के रेट बढ़े हुए हैं. खाद की अनुपलब्धता है और धान खरीदी की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ाए जाने की मांग है. इसे लेकर प्रत्येक बूथ और सोसाइटी स्तर में भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों देशभर में छत्तीसगढ़ सरकारी कैलेंडर 2022 की हो रही चर्चा

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की योजना

बैठक के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल (brijmohan agarwal tount on Bhupesh baghel ) ने कहा कि राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने हमारी बैठक ली है. बैठक में माइक्रो डोनेशन, आजीवन निधि, सोशल मीडिया और संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करने की जरूरत जैसे तमाम विषयों पर समीक्षा की गई है.

सरकार में होने के बाद भी कांग्रेस नहीं बना रही लोगों को अपना सदस्य

ऐसा पहली बार हो रहा है कि 3 साल में ही कांग्रेस से उनके कार्यकर्ताओं और जनता दोनों का मोहभंग हो गया है. अगर सरकार में होने के बाद लोग सदस्य नहीं बन रहे हैं तो यह दुर्भाग्य जनक है. यह सरकार और कांग्रेस पार्टी की विफलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.