रायपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस यात्रा का शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसके लिए भाजपा ने एक रथ तैयार किया है. परिवर्तन यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ की सोमवार को विधिवत पूजा की गई. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, संगठन महामंत्री पवन साय सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इसके बाद रथ को बस्तर के लिए रवाना किया गया.
मंगलवार से भाजपा के परिवर्तन यात्रा का आगाज: भाजपा के द्वारा चुनाव के पहले परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. जिसे लेकर भाजपा की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. इस रथ यात्रा के जरिए भाजपा चुनावी शंखनाद करने जा रही है. जिसकी शुरुआत गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे. इसके बाद जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को करेंगे.
छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों को ध्यान में रखते हुए हम विजय संकल्प यात्रा शुरू कर रहे हैं. 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से और 15 सितंबर को जशपुर से शुरू होगी. इस यात्रा के जरिए हम मौजूदा भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. 14 सितंबर को प्रधानमंत्री और 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे. लोकतंत्र में हर पार्टी को यह अधिकार है अपने हिसाब से काम करें. बीजेपी अपनी सोच, विकास और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को लेकर लोगों के बीच जा रही है.- बीजेपी प्रदेश प्रभारी, ओम माथुर
परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबरदस्त उत्साह: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा, "भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश की जनता में आक्रोश है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी है. जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है.
परिवर्तन यात्रा की हाईटेक बसों की खासियतें: भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बस्तर संभाग से कर रही है. परिवर्तन यात्रा में उन्हीं हाई-टेक बसों का इस्तेमाल भाजपा कर रही है. जिसे 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले 'विकास यात्रा' के लिए उपयोग किया था. यह बसें कई आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपकरणों से लैस है. ताकि किसी तरह की नक्सली घटना से बचा जा सके. रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है. इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी (हाइड्रोलिक लिफ्ट) की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा इन हाईटेक बसों में यात्रा के दौरान सभाओं को संबोधित करने के लिए माइक-स्पीकर, सीसीटीवी कैमरे, एक एलईडी स्क्रीन भी लगी है.
भगवा रंग और नेताओं की तस्वीरों से सजी है बस: परिवर्तन यात्रा की बसों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें हैं और मानचित्र पर 'छत्तीसगढ़ महतारी' की तस्वीर प्रदर्शित की गई है. भगवा रंग की इस बस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राज्य भाजपा प्रमुख अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, सांसद रेणुका सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे और लता उसेंडी की भी तस्वीरें लगी है.
परिवर्तन यात्रा क्यों है खास?: छत्तीसगढ़ भाजपा की 12 सितंबर और 15 सितंबर को दंतेवाड़ा और जशपुर से दो परिवर्तन यात्राएं निकालेगी. पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों से होकर 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जबकि दूसरी यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 13 दिनों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस तरह दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो भाजपा करेंगी. छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किमी की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी.