रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बैठे-बैठाये भाजपा को एक मुद्दा दे दिया है. उनका एक बयान इन दिनों प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. चरणदास महंत ने कोरोना को लेकर कहा है कि कोरोना बुरे कर्मों का परिणाम है. चरणदास के इस बयान को बीजेपी ने लपक लिया है. बीजेपी ने कोरोना को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है.
महंत के इस बयान पर मचा हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने राजिम मेले के शुभारंभ के मौक पर मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस वैश्विक महामारी के शिकार हो रहे हैं, वो हमारे बुरे कर्मों का ही फल ही. उन्होंने लोगो को इसके लिए आत्मचिंतन करने की जरूरत बताया.इसके बाद जब मीडिया ने उनसे यही सवाल पूछा तो उन्होंने एक बार फिर अपने ब्यान पर अडिग रहते हुए कहा कि जो गलत कार्य करते हैं. कोरोना उसी का नतीजा है.
महंत के बयान पर बीजेपी ने सरकार को घेरा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत का यह बयान आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि 'आज कोरोना महामारी से ना केवल भारत बल्कि दुनिया परेशान है. सभी जानते हैं कि इस षड्यंत्र के पीछे कौन है. ऐसे समय में देश के लोगों को यह कहना कि कोरोना उनके बुरे कर्मों का फल है, मुझे लगता है यह मानसिक गिरावट का परिचय है'.
गैर जिम्मेदाराना बयान-बीजेपी
श्रीवास्तव ने कहा कि देश में लगभग आधी आबादी गरीबी से जूझ रही है. ऐसे में कोरोना के प्रकोप को नियंत्रित करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चीज है. उन्होंने कहा कि आदमी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. मानव जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां आती हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में सरकार के एक जिम्मेदार शख्स का ऐसा बयान गैर जिम्मेदाराना प्रतीत होता है. श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में नाकाम रही है. यही वजह है कि चरणदास महंत ने राज्य सरकार के बजाये आम जनता पर ही इसका ठीकरा फोड़ दिया है.
बुरे कर्मों का परिणाम है कोरोना: चरणदास महंत
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत बेहद सम्मानित और गरिमापूर्ण व्यक्ति हैं. वे सरकार का हिस्सा नहीं है. उनकी कही गई किसी बात को लेकर सरकार पर हमला करना भारतीय जनता पार्टी की स्तरहीन मानसिकता को दिखाता है.
शैलेश ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत ने ये बाते जिन परिस्थितियों को लेकर कही है, हम सब उनकी बात का सम्मान करते हैं. उनके बयान को राजनीति का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए. जहां तक राज्य में कोरोना की बात है तो पूरे देश में कोरोना फैलाने के लिए भाजपा जिम्मेदार है.
'कोरोना के केस बढ़ने के लिए भाजपा जिम्मेदार'
शैलेश ने कहा कि चीन में कोरोना की शुरुआत हुई. हवाई जहाज के माध्यम से भारत पहुंचा. हवाई अड्डे की सुरक्षा केंद्र सरकार के जिम्मे है. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा निगरानी व्यवस्था नहीं की गई. जिस वजह से पूरे देश में कोरोना वायरस फैल गया. शैलेश ने बताया कि राहुल गांधी ने पहले ही कोरोना को लेकर सरकार को आगाह किया था. उस दौरान भाजपा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में लगी हुई थी. मध्य प्रदेश की निर्वाचित सरकार को गिराने में जुटी हुई थी. ऐसे में कोरोना के केस बढ़ने के लिए भाजपा खुद जिम्मेदार है.