रायपुर: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने जा (BJP national office bearers meeting in Jaipur) रही है. 20 और 21 मई को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह रायपुर से जयपुर जाएंगे. प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन भी जयपुर बैठक में शामिल होंगे.
जयपुर में भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 20 से 21 मई को होने वाली बैठक में शामिल होने को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय गुरुवार को राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना होंगे. 2 दिनों तक चलने वाली भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन सीधे जयपुर पहुंचेगे और बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: रमन सिंह पर चढ़ गया आईपीएल का खुमार राहुल पर दिया ये बयान
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल: बताया जा रहा है कि 2 दिनों तक राजस्थान के जयपुर में भाजपा के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हो सकते हैं.