रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया, जिसके बाद पक्ष-विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दूसरे के सामने खड़े हो गए हैं. दोनों अपने-अपने तरीके से रणनीति बनाकर एक दूसरे को घेरने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जो कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में संपन्न हुई. इस बैठक के दौरान भाजपा विधायकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई.
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'आज प्रदेश के किसान परेशान हैं. उन पर निर्ममता से लाठियां बरसाई जा रही हैं बावजूद इसके न तो अधिकारी बात करने को तैयार हैं और न ही सरकार इस पर जवाब दे रही है. इन सभी विषयों को लेकर भाजपा विधानसभा में सड़क से लेकर सदन तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगी.
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष अलग-अलग तरीके सरकार को घेरने का प्रयास करता है. कभी सवालों के माध्यम से तो कभी नारेबाजी धरना प्रदर्शन के माध्यम से. इस बार भी विपक्ष सरकार को घेरने रणनीति बनाने में जुट गया है. अब देखने वाली बात है कि विपक्ष की रणनीति सरकार को गिरने में कितनी कारगर साबित होती है.