रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बीजेपी विधायक दल ने विशेष रणनीति बनाई है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के घर सोमवार देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी.
विधायक दल की बैठक में भूपेश सरकार की आगामी चार बैठकों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है. इससे पहले बीजेपी विधायकों की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के घर होती थी, लेकिन पहली बार मीटिंग सीएम हाउस से बाहर हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल होने पहुंचे थे.
बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी विधानसभा में सरकार के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को घेरेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को किसानों के लिए खाद-बीज समेत तमाम समस्याओं और पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में सरकार को घेरने की तैयारी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहिले, शिवरतन शर्मा समेत बीजेपी की तमाम विधायक मौजूद रहे.