ETV Bharat / state

साल 2014 के परिणाम के अनुरूप ही इस बार भी आएंगे चुनानी नतीजे, बनेगी मोदी सरकार : रमन - एकात्म परिसर

भाजपा की अहम बैठक शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में हुई.

कात्म परिसर में भाजपा की अहम बैठक आज
author img

By

Published : May 18, 2019, 5:11 PM IST

Updated : May 19, 2019, 12:04 AM IST

रायपुर: चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारियों में जुट गये हैं. भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी, संचालक व जिलाध्यक्ष शामिल हुए.

bjp meeting

बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही किस तरह से मतगणना पर नजर रखी जाए और काउंटिंग में गड़बड़ियां ना हो इसे लेकर किस तरह से सतर्कता बरती जानी है, इसे लेकर भी निर्देश प्रत्याशी और चुनाव संचालकों को दिया गया है. बैठक में सभी प्रत्याशियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जायें, तब तक कोई जुलूस या जश्न न निकालें। वहीं दिल्ली जाने के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि 2014 के परिणाम के अनुरूप ही इस बार भी चुनाव के नतीजे रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है नतीजों को लेकर. मोदी, अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है. बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है, मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा.

जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है

छत्तीसगढ़ में मोदी की सफलता है बल्कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है. बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है. लूट, डकैती बलात्कार हत्या का की ये हालत हो गई है कि देश के अपराधियों को लगता है कि ये उनका स्वर्ग है. पुलिस का एक ही काम है कि बीजेपी के लोगों के खिलाफ कैसे अपराध कायम किया जाए.

धरमलाल ने कहा कि प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त

बैठक के बाद धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रत्याशियों की जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं, इस पर फीडबैक लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में अच्छी संख्या में जीतकर आएंगे. वहीं काउंटिंग की तैयारी पर भी चर्चा हुई. चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी दी गई. बैठक में लोकसभा के प्रत्याशी, चुनाव संचालक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर: चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारियों में जुट गये हैं. भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी, संचालक व जिलाध्यक्ष शामिल हुए.

bjp meeting

बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही किस तरह से मतगणना पर नजर रखी जाए और काउंटिंग में गड़बड़ियां ना हो इसे लेकर किस तरह से सतर्कता बरती जानी है, इसे लेकर भी निर्देश प्रत्याशी और चुनाव संचालकों को दिया गया है. बैठक में सभी प्रत्याशियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जायें, तब तक कोई जुलूस या जश्न न निकालें। वहीं दिल्ली जाने के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि 2014 के परिणाम के अनुरूप ही इस बार भी चुनाव के नतीजे रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है नतीजों को लेकर. मोदी, अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है. बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है, मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा.

जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है

छत्तीसगढ़ में मोदी की सफलता है बल्कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है. बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है. लूट, डकैती बलात्कार हत्या का की ये हालत हो गई है कि देश के अपराधियों को लगता है कि ये उनका स्वर्ग है. पुलिस का एक ही काम है कि बीजेपी के लोगों के खिलाफ कैसे अपराध कायम किया जाए.

धरमलाल ने कहा कि प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त

बैठक के बाद धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रत्याशियों की जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं, इस पर फीडबैक लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में अच्छी संख्या में जीतकर आएंगे. वहीं काउंटिंग की तैयारी पर भी चर्चा हुई. चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी दी गई. बैठक में लोकसभा के प्रत्याशी, चुनाव संचालक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

0304 RPR BHUPESH TAX TWEET VIVAD BYTE GHANSYAM TIWARI
Last Updated : May 19, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.