रायपुरः नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता शामिल रहे.
इस बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. निकाय चुनाव समिति के प्रभारी अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में जिला प्रचारक खूबचंद बघेल, जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संगठन पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.
चित्रकोट उपचुनाव पर हुई बात
निकाय चुनाव के बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा दौरान चित्रकोट उपचुनाव को लेकर कहा कि 'उन्होंने तीन दिन तक वहां प्रचार किया है, उपचुनाव में उनका प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप दूसरे पार्टी के प्रत्याशियों से बहुत आगे है.'