ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, पढ़ें बड़ी बातें - लोकसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें छोटे व सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का वादा किया गया है.

बीजेपी का घोषणा पत्र
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें छोटे व सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का वादा किया गया है.

पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में 'संकल्पित भारत सशक्त भारत' के नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संकल्प किया गया है.

'राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि'

घोषणा पत्र में कहा गया, "हमारे सुरक्षा सिद्धांत हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हित द्वारा निर्देशित किए जाएंगे. इसका उदाहरण हाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक है. हम दृढ़ता से आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति और आतंकवाद से मुकाबले के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देना जारी रखेंगे."

महिलाओं से वादा
इसमें संविधान संशोधन के जरिए महिलाओं के लिए संसद व राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया गया है.

पक्के घर का वादा
घोषणा पत्र में कच्चे घरों में रह रहे परिवारों के लिए 2022 तक पक्का घर सुनिश्चित करने का वादा किया गया है.
इस मौके पर शाह ने कहा कि जब भी भारत के विकास का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2019 के बीच का समय 'स्वर्णाक्षरों' में लिखा जाएगा.

PM मोदी ने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को 2047 तक अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर निश्चित ही विकसित देश बनने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपानीत सरकार अगले पांच वर्षो में इसके लिए आधारशिला रखेगी.

'अगले 5 साल लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करेंगे'
यहां लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बीते पांच वर्षो में लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और सरकार को अगले पांच वर्ष लोगों की इन आकांक्षाओं को पूरा करने में लगेंगे.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही 2022 के लिए अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर लिया है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. मोदी ने कहा कि भाजपा जल उपलब्धता और मछुआरों की समस्या के निदान के लिए समर्पित मंत्रालयों का गठन करेगी.

बीजेपी का घोषणा पत्र

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें छोटे व सीमांत किसानों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने का वादा किया गया है.

पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में 'संकल्पित भारत सशक्त भारत' के नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संकल्प किया गया है.

'राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि'

घोषणा पत्र में कहा गया, "हमारे सुरक्षा सिद्धांत हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हित द्वारा निर्देशित किए जाएंगे. इसका उदाहरण हाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक है. हम दृढ़ता से आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति और आतंकवाद से मुकाबले के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देना जारी रखेंगे."

महिलाओं से वादा
इसमें संविधान संशोधन के जरिए महिलाओं के लिए संसद व राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया गया है.

पक्के घर का वादा
घोषणा पत्र में कच्चे घरों में रह रहे परिवारों के लिए 2022 तक पक्का घर सुनिश्चित करने का वादा किया गया है.
इस मौके पर शाह ने कहा कि जब भी भारत के विकास का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2019 के बीच का समय 'स्वर्णाक्षरों' में लिखा जाएगा.

PM मोदी ने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को 2047 तक अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर निश्चित ही विकसित देश बनने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपानीत सरकार अगले पांच वर्षो में इसके लिए आधारशिला रखेगी.

'अगले 5 साल लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करेंगे'
यहां लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बीते पांच वर्षो में लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और सरकार को अगले पांच वर्ष लोगों की इन आकांक्षाओं को पूरा करने में लगेंगे.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही 2022 के लिए अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर लिया है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. मोदी ने कहा कि भाजपा जल उपलब्धता और मछुआरों की समस्या के निदान के लिए समर्पित मंत्रालयों का गठन करेगी.

Intro:Body:

bjp


Conclusion:
Last Updated : Apr 8, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.