रायपुर: रविवार को भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में महिला मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. भाजपा नेत्रियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, भाजपा नेत्री विश्वदिनी पांडेय शामिल थीं. भाजपा नेत्रियों ने हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार पर जमकर निशाना (BJP Mahila Morcha targets Congress) साधा है. raipur latest news
यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर में सियासी भूचाल, कांग्रेस का BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप का आरोप
रूहाब मेमन को लेकर प्रियंका गांधी पर साधा निशाना: पत्रकार वार्ता में भाजपा नेत्री मीनल चौबे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. खास तौर पर हिंदू महिलाओं को टारगेट कर अपराध किया जा रहा है. इन मामलों पर कांग्रेस सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है? 2020 में डोंगरगढ़ की एक युवती ने बदमाशों के चंगुल से बच कर जो खुलासा किया, चौंकाने वाला था. जिसमें महिला और पुरुषों के एक गिरोह की जानकारी सामने आई. जिसमें छत्तीसगढ़ की हिंदू महिलाओं को अपहरण कर एक लाख रुपये में बेचा जाता था. इसके मुख्य आरोपी के रूप में सलमान खान, जुनेद खान और साजिदा सैय्यद की गिरफ्तारी हुई.
ये घटनाएं सामान्य नहीं, कोई बड़ा षड्यंत्र है: भाजपा नेत्री मीनल चौबे ने कहा कि "2020 में ही राजधानी रायपुर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया था. जिसमें शादी का झांसा देकर निसार अहमद सिद्दीकी नामक व्यक्ति ने एक हिंदू महिला के साथ तीन साल तक अनाचार किया. साथ ही उसके साथ बर्बरता से मारपीट भी की. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में हिंदू महिलाओं को बेचा जाना, उनके साथ अनाचार करना, उनकी हत्या करना, उन्हें झांसा देकर फंसाना, हर प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं. ये घटनाएं सामान्य नहीं हैं, इसमें निश्चित तौर पर कोई बड़ा षड्यंत्र नजर आता है."