ETV Bharat / state

कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है: रमन सिंह - सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना

उत्तराखंड दौरे पर गए सीएम भूपेश बघेल द्वारा चुनाव जीतने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देनी की बात बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.'

Former Chief Minister Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:28 PM IST

रायपुर: इन दिनों पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर गए सीएम भूपेश बघेल द्वारा चुनाव जीतने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देनी की बात कही है. जिस पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर वार किया है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में जन घोषणा पत्र में इतने वादे किए थे आज तक उसे पूरा नहीं कर पाई है तो उत्तराखंड में किए वादों को कैसे पूरा करेगी. कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने साधा कांग्रेस मंत्रियों पर निशाना, रोजगार का दिखाया तीन साल का आंकड़ा

शिवसेना का पूरजोर पलटवार
शिवसेना का कहना कि बावरी के बाद में बीजेपी को हमने नीचे से ऊपर उठाया. अगर हम उस समय चुनाव लड़ते तो हमारे पार्टी के प्रधानमंत्री होते. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अभी लड़ाई तो शुरुआत हुई है. यह ना बीजेपी ना शिवसेना ना कांग्रेस यह वैचारिक रूप से संघ की प्रतिबद्धता थी. लोगों ने जन आंदोलन को आगे बढ़ाया और इसमें संघ के साथ भाजपा ने निश्चित रूप से पूरे देश में इस मुद्दे को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से हटकर 140 करोड़ जनता के सम्मान की रक्षा प्रधानमंत्री मोदी को करोड़ों हिंदू को इसका क्रेडिट जाता है. शिवसेना को ऐसा बोलने का हक नहीं है.

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपये में देंगे सिलेंडर!
पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस घोषणाएं करती जा रही है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए कुछ भी वादे करते जा रही है. इस बात का तो ख्याल रखना चाहिए कि क्या छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाते पिछले 3 साल में गैस सिलेंडर 500 देने की बात हुई थी या अचानक उनके मन में ख्याल आया. गैस सिलेंडर की बात तो छोड़े बीजेपी के समय जितनी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में शुरू किया था. उसका कांग्रेस ने पूरा समय विरोध किया. सीएम भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में जाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप बांटने की बात कर रहे हैं. जिसका विरोध करते थे. यूपी में उसका समर्थन कर रहे हैं तो यह दोहरी नीति है.

सरकार ने जनता से जितने वादे किए थे वह थे भ्रम, जन घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर पा रही सरकार
छत्तीसगढ़ में जन घोषणा पत्र में बड़ी-बड़ी बातें किए. आज वह जन घोषणा पत्र को रद्दी की टोकरी में कांग्रेस डाल रही है. जन घोषणा पत्र के वादे से जो आज प्रिंटेड रिकॉर्ड में है उससे मुंह मोड़ने का काम वह कर रही है. स्पष्ट था कि 10 लाख बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे. आज वह कह रहे हैं कि हमने बेरोजगारी भत्ते की बात नहीं की थी. 3 साल बाद उनको ख्याल आ रहा है कि यह घोषणा नहीं था. इसको हम स्वीकार नहीं करते. वैसे ही शराबबंदी की घोषणा उन्होंने कर रखी थी. 3 साल बाद सरकार की सारी योजनाएं बिखर कर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें: Chhindnar Bridge Dantewada : इंद्रावती नदी पर पुल की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सबके लिए भूपेश बघेल करें अपनी चिंता
देश में भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक दल है. नरेंद्र मोदी ऐसे नेता है जो सभी धर्म के लिए काम करने वाले नेता है. इसलिए आज हिंदुस्तान की राजनीति में देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय नेता है. उन्होंने जनता के लिए काम किया. यदि शौचालय का निर्माण हुआ, आवास बनने का काम हुआ तो किसी धर्म विशेष के लिए नहीं हुआ सब के लिए हुआ. आज पूरे देश में घर-घर तक नल में पानी पहुंचाने का काम हुआ तो सबके लिए हुआ. आज केंद्र की जो सारी योजनाएं हैं वह किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं है बल्कि भारत के सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों के लिए है. भूपेश बघेल ने आवास योजना का काम आज तक नहीं किया. क्योंकि इनके पास देने के लिए 40 फीसद राशि नहीं है. इस वजह से आज बहुत सारे गरीब बेघर हैं. भूपेश बघेल उसकी चिंता करें हिंदू मुसलमान की चिंता करना बंद करें. पीएम मोदी उनकी चिंता करने के लिए हैं.

पंजाब के बहुत सारी बातें खुलकर आई सामने, पद के लिए उन्हें कैसे-कैसे करना पड़ा समझौता
पंजाब से बहुत सारी बातें अब खुलकर सामने आ रही है. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर अपने अनुभव को बता रहे हैं. बहुत सीनियर पॉलीटिशियन है. किस प्रकार पद के लिए कैसे-कैसे समझौते राजनीति में करते हैं. इसका यह सबसे बेहतरीन नमूना है.

रायपुर: इन दिनों पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. हाल ही में उत्तराखंड दौरे पर गए सीएम भूपेश बघेल द्वारा चुनाव जीतने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देनी की बात कही है. जिस पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर वार किया है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में जन घोषणा पत्र में इतने वादे किए थे आज तक उसे पूरा नहीं कर पाई है तो उत्तराखंड में किए वादों को कैसे पूरा करेगी. कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने साधा कांग्रेस मंत्रियों पर निशाना, रोजगार का दिखाया तीन साल का आंकड़ा

शिवसेना का पूरजोर पलटवार
शिवसेना का कहना कि बावरी के बाद में बीजेपी को हमने नीचे से ऊपर उठाया. अगर हम उस समय चुनाव लड़ते तो हमारे पार्टी के प्रधानमंत्री होते. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अभी लड़ाई तो शुरुआत हुई है. यह ना बीजेपी ना शिवसेना ना कांग्रेस यह वैचारिक रूप से संघ की प्रतिबद्धता थी. लोगों ने जन आंदोलन को आगे बढ़ाया और इसमें संघ के साथ भाजपा ने निश्चित रूप से पूरे देश में इस मुद्दे को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से हटकर 140 करोड़ जनता के सम्मान की रक्षा प्रधानमंत्री मोदी को करोड़ों हिंदू को इसका क्रेडिट जाता है. शिवसेना को ऐसा बोलने का हक नहीं है.

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपये में देंगे सिलेंडर!
पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस घोषणाएं करती जा रही है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए कुछ भी वादे करते जा रही है. इस बात का तो ख्याल रखना चाहिए कि क्या छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाते पिछले 3 साल में गैस सिलेंडर 500 देने की बात हुई थी या अचानक उनके मन में ख्याल आया. गैस सिलेंडर की बात तो छोड़े बीजेपी के समय जितनी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में शुरू किया था. उसका कांग्रेस ने पूरा समय विरोध किया. सीएम भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में जाकर मोबाइल फोन, लैपटॉप बांटने की बात कर रहे हैं. जिसका विरोध करते थे. यूपी में उसका समर्थन कर रहे हैं तो यह दोहरी नीति है.

सरकार ने जनता से जितने वादे किए थे वह थे भ्रम, जन घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं कर पा रही सरकार
छत्तीसगढ़ में जन घोषणा पत्र में बड़ी-बड़ी बातें किए. आज वह जन घोषणा पत्र को रद्दी की टोकरी में कांग्रेस डाल रही है. जन घोषणा पत्र के वादे से जो आज प्रिंटेड रिकॉर्ड में है उससे मुंह मोड़ने का काम वह कर रही है. स्पष्ट था कि 10 लाख बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे. आज वह कह रहे हैं कि हमने बेरोजगारी भत्ते की बात नहीं की थी. 3 साल बाद उनको ख्याल आ रहा है कि यह घोषणा नहीं था. इसको हम स्वीकार नहीं करते. वैसे ही शराबबंदी की घोषणा उन्होंने कर रखी थी. 3 साल बाद सरकार की सारी योजनाएं बिखर कर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें: Chhindnar Bridge Dantewada : इंद्रावती नदी पर पुल की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सबके लिए भूपेश बघेल करें अपनी चिंता
देश में भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक दल है. नरेंद्र मोदी ऐसे नेता है जो सभी धर्म के लिए काम करने वाले नेता है. इसलिए आज हिंदुस्तान की राजनीति में देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय नेता है. उन्होंने जनता के लिए काम किया. यदि शौचालय का निर्माण हुआ, आवास बनने का काम हुआ तो किसी धर्म विशेष के लिए नहीं हुआ सब के लिए हुआ. आज पूरे देश में घर-घर तक नल में पानी पहुंचाने का काम हुआ तो सबके लिए हुआ. आज केंद्र की जो सारी योजनाएं हैं वह किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं है बल्कि भारत के सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों के लिए है. भूपेश बघेल ने आवास योजना का काम आज तक नहीं किया. क्योंकि इनके पास देने के लिए 40 फीसद राशि नहीं है. इस वजह से आज बहुत सारे गरीब बेघर हैं. भूपेश बघेल उसकी चिंता करें हिंदू मुसलमान की चिंता करना बंद करें. पीएम मोदी उनकी चिंता करने के लिए हैं.

पंजाब के बहुत सारी बातें खुलकर आई सामने, पद के लिए उन्हें कैसे-कैसे करना पड़ा समझौता
पंजाब से बहुत सारी बातें अब खुलकर सामने आ रही है. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर अपने अनुभव को बता रहे हैं. बहुत सीनियर पॉलीटिशियन है. किस प्रकार पद के लिए कैसे-कैसे समझौते राजनीति में करते हैं. इसका यह सबसे बेहतरीन नमूना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.