ETV Bharat / state

भाजपा नेता नितिन नवीन का बड़ा बयान, कहा- मदरसे में आतंकवाद बढ़ाने की दी जाती है शिक्षा

भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उन्होंने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. नितिन नवीन ने कहा है कि मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है. गुरुकुल हमारी परम्परा है.

nitin babin
नितिन नवीन
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:11 PM IST

रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नविन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. नितिन नवीन ने कहा है कि मदरसे में बम, गोली, बारूद पर चर्चा होती है. आतंकवाद कैसे बढ़े? इसकी शिक्षा मदरसों में दी जाती है.

गुरुकुल की शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नवीन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने मदरसों को लेकर बड़ा बया दिया है. नितिन नवीन ने कहा, "मदरसे में बम और गोली बारूद की चर्चा होती है. मदरसों में आतंकवाद कैसे बढ़े, इसकी शिक्षा दी जाती हैं. मदरसों की शिक्षा पर बात करना बेमानी होगी. हमारी परंपरा गुरुकुल की रही है. गुरुकुल की जो शिक्षा होती है, उसको हमें आगे बढ़ाना चाहिए.

  • #WATCH | Chhattisgarh: The way terrorism and crime are being taught in Madarsas, these places pose serious challenges to govt. Action should be taken against such places where training is being given for making bombs and other weapons: BJP leader Nitin Nabin (07.04) pic.twitter.com/ALgJfyFq84

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: Raipur: रावण अपने राज में जनता पर रहम करता था, लेकिन भूपेश बघेल के राज में तो वो भी नहीं है: नितिन नवीन

राम राज में अंतिम व्यक्ति तक का विकास: भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि "इस देश में आदर्श राज करने की, जो प्रक्रिया रही है.. वह राम राज है. राम राज में अंतिम व्यक्ति तक विकास, सुशासन का प्रतीक, हर व्यक्ति के लिए न्याय सब मौजूद था. भूपेश बघेल के मॉडल में तो यही कहूंगा कि रावण का राज्य भी इतना बुरा नहीं होगा, जो अपनी ही जनता के साथ इतना बुरा किया हो. रावण कम से कम जनता के साथ रहम करता था."

रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नविन दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. नितिन नवीन ने कहा है कि मदरसे में बम, गोली, बारूद पर चर्चा होती है. आतंकवाद कैसे बढ़े? इसकी शिक्षा मदरसों में दी जाती है.

गुरुकुल की शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नवीन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने मदरसों को लेकर बड़ा बया दिया है. नितिन नवीन ने कहा, "मदरसे में बम और गोली बारूद की चर्चा होती है. मदरसों में आतंकवाद कैसे बढ़े, इसकी शिक्षा दी जाती हैं. मदरसों की शिक्षा पर बात करना बेमानी होगी. हमारी परंपरा गुरुकुल की रही है. गुरुकुल की जो शिक्षा होती है, उसको हमें आगे बढ़ाना चाहिए.

  • #WATCH | Chhattisgarh: The way terrorism and crime are being taught in Madarsas, these places pose serious challenges to govt. Action should be taken against such places where training is being given for making bombs and other weapons: BJP leader Nitin Nabin (07.04) pic.twitter.com/ALgJfyFq84

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: Raipur: रावण अपने राज में जनता पर रहम करता था, लेकिन भूपेश बघेल के राज में तो वो भी नहीं है: नितिन नवीन

राम राज में अंतिम व्यक्ति तक का विकास: भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि "इस देश में आदर्श राज करने की, जो प्रक्रिया रही है.. वह राम राज है. राम राज में अंतिम व्यक्ति तक विकास, सुशासन का प्रतीक, हर व्यक्ति के लिए न्याय सब मौजूद था. भूपेश बघेल के मॉडल में तो यही कहूंगा कि रावण का राज्य भी इतना बुरा नहीं होगा, जो अपनी ही जनता के साथ इतना बुरा किया हो. रावण कम से कम जनता के साथ रहम करता था."

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.