रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा ने चुटकी ली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि विचारधारा में दिक्कत थी तो चर्चा कर लेते. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने तंज कसते हुए कहा कि, 'अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, राजनीति विचारधारा से क्या फायदा, जब चिड़िया चुग गई खेत'.
उन्होंने कहा कि 'जब उनको समझाने का समय था तब ना तो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने उनको समझाया और ना ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सिंह उनको समझा सके, जो लोग अपने पार्टी की विचारधारा को समझ नहीं पाए हैं वह दूसरे की विचारधारा की बात कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की विचारधारा को समझ नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि, जब दिग्गजों की इस तरह की हालत हो रही है तो आम कार्यकर्ताओं की हालत क्या होगी. वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ही पार्टी की बुनियाद है. इसी से प्रभावित होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा है.