रायपुरः ईटीवी भारत ने हाल ही में एक खबर प्रसारित की थी, जिसमें यह बताया गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) हर राज्य में 'बी टीम' (B team) बनाने में जुटी है. ईटीवी भारत की इस खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बयान देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल सीएम बघेल ने स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा 'बी टीम' तलाश (BJP B team search) रही है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अब तक अपने नेतृत्व को नहीं तलाश पाई है.
Jhiram Valley Attack: झीरमघाटी जांच आयोग का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया
बीजेपी के पास बी टीम की कमी नहीं-सीएम बघेल
बता दें कि जब प्रदेश में बन रही इन परिस्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा की 'बी टीम' अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है. जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच में डायरेक्ट फाइट होती है, भाजपा वहां अपनी 'बी टीम' को उतार देती है. उत्तर प्रदेश, गोवा और गुजरात सभी जगह अलग-अलग बी टीम है.भाजपा के पास बी टीम की कमी नहीं है. हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा बी टीम तलाश रही है. साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने खुद रमन सिंह के चेहरे को राज्य में नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी तय कर लें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का नेतृत्व कौन करेगा.
भाजपा को मिल सकता है कांग्रेस में अंतर्कलह का लाभ
दरअसल, कांग्रेस में लगातार आपसी लड़ाई-झगड़े मारपीट और विवाद जारी है. कांग्रेस की गुटबाजी तो चरम पर है. आलम यह है कि अब यह चीजें खुल कर सड़क पर दिखने लगी है. यही वजह है कि कांग्रेस के अंदर चल रहा है. विवाद, लड़ाई, गुटबाजी का किस तरीके से लाभ उठाया जाय उसकी रणनीति बनाने में भाजपा जुट गई है. भाजपा ऐसे लोगों को साथ ला सकती है जो कांग्रेस से असंतुष्ट हैं. ऐसे लोगों को भाजपा अपनी बी टीम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है. जिसका लाभ भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है. हालांकि इस बात पर पार्टी की ओर से कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है.