बाराबंकी/रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'भाजपा का आतंकवादियों और नक्सलियों से गहरा संबंध है'. सीएम ने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी को भी आड़े हाथ लिया.
दरअसल, रविवार को सीएम बघेल सांसद पीएल पुनिया के घर बाराबंकी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा का नक्सलियों के साथ संबंध है, जिसके कारण उसने झीरम घाटी हमले की जांच नहीं होने दी.
पीएम मोदी पर बोला हमला
सीएम ने कहा कि, 'भाजपा ने ताज हमले के समय सूट बदलने के नाम पर तत्कालीन गृहमंत्री से इस्तीफा मांग लिया था, लेकिन पुलवामा की घटना के बाद फोटो शूट कराने वाले प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया?'
अमित शाह पर साधा निशाना
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि, शाह को तड़ीपार किया गया, क्योंकि वे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं'. उन्होंने कहा कि, 'घूसखोरी में पकड़े गए व्यक्ति को भाजपा का अध्यक्ष बनाया जाता है और तड़ीपार व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष'.