रायपुर: छत्तीसगढ़ में व्यापम द्वारा आयोजित पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके बाद इसपर सियासी घमासान शुरू हो गया है. परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. विपक्ष सरकार को दोषी बता रहा है. वहीं वर्तामन सरकार विपक्ष पर अपने कार्यकाल के दौरान का काम देखने को कह रही है.
प्रवेश पत्र प्रिंट होने में परेशानी: कांग्रेस
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र प्रिंट नहीं हो रहा था. इसके कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा है. त्रिवेदी ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'उनकी सरकार में कभी सर्वर डाउन नहीं हुआ है'. त्रिवेदी ने बताया कि मामले में सरकार ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सरकार का ही सर्वर डाउन है- बीजेपी
परीक्षा रद्द होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'उन्हें तो ऐसा लगता है, जैसे सरकार का ही सर्वर डाउन हो गया है'. गौरी शंकर ने कहा कि इस परीक्षा के लिए विभाग की ओर से उचित तैयारी नहीं की गई थी. जिसके कारण हजारों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
व्यापम ने पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था.