ETV Bharat / state

बिरगांव नगर निगम चुनाव 2021: रमन सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, बीजेपी के पार्षद उम्मीदवारों का बढ़ाया हौसला

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान का दौर जारी है. इसके तहत बिरगांव नगर निगम चुनाव (Birgaon Municipal Corporation elections) के लिए बीजेपी ने जोर आजमाइश शुरू कर दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बिरगांव बीजेपी कार्यालय पहुंचे और 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों (BJP encouraged councilor candidates in Birgaon) का हौसला बढ़ाया.

chhattisgarh urban body election 2021
बिरगांव नगर निगम चुनाव बीजेपी ने झोंकी ताकत
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) में घमासान तेज होता जा रहा है. बिरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation elections) की बिसात बिछ चुकी है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ताल ठोक रहे हैं. बिरगांव सहित प्रदेश के 10 जिलों के 15 निकायों में 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 23 दिसंबर को इस निकाय चुनाव का परिणाम आ जाएगा. उससे पहले दोनों पार्टियां जोर आजमाइश में लग गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेताओं सहित कई नेता बिरगांव के दंगल में कूद पड़े हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बिरगांव बीजेपी कार्यालय पहुंचे (BJP encouraged councilor candidates in Birgaon) और 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया.

बिरगांव नगर निगम चुनाव बीजेपी ने झोंकी ताकत

Birgaon Municipal Corporation Election: बिरगांव सियासी समीकरण, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी मात

कांग्रेस 3 साल में रही फेल- बीजेपी

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि (Chhattisgarh municipal elections 2021) बिरगांव में भाजपा का ऐतिहासिक नामांकन जुलूस (BJP historic nomination procession in Birgaon) निकला था. जिसमें कांग्रेस की रैली से चार गुना लोग शामिल थे. रमन सिंह ने दावा किया कि जिस तरह पिछली बार हमने यहां बहुमत के साथ महापौर बिठाया था. ठीक उसकी प्रकार इस बार भी बीजेपी यहां जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बिरगांव की जनता 700 करोड़ के विकास कार्यों देखकर अपना फैसला देगी. रमन सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बीते तीन साल में कांग्रेस (Raman Singh allegation on Congress) ने यहां कोई विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने यहां बीजेपी के सभी पार्षद उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस बार जनता सबक सिखाएगी.

Birgaon Municipal Corporation election 2021: BJP की बैठक खत्म, 39 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

डी पुरंदेश्वरी की अहम बैठक

बुधवार को 15 नगर निगम क्षेत्र के संबंध में बीजेपी में मंथन होगा. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (BJP state in-charge D Purandeshwari) बुधवार को निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगी. अलग-अलग समितियों का गठन हुआ है उन समितियों की बैठक होगी. रिपोर्ट पूछे जाएंगे. अलग-अलग नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नॉमिनेशन के बाद की स्थिति पर चर्चा भी होगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (chhattisgarh urban body election 2021) में घमासान तेज होता जा रहा है. बिरगांव नगर निगम (Birgaon Municipal Corporation elections) की बिसात बिछ चुकी है. यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ताल ठोक रहे हैं. बिरगांव सहित प्रदेश के 10 जिलों के 15 निकायों में 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 23 दिसंबर को इस निकाय चुनाव का परिणाम आ जाएगा. उससे पहले दोनों पार्टियां जोर आजमाइश में लग गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेताओं सहित कई नेता बिरगांव के दंगल में कूद पड़े हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बिरगांव बीजेपी कार्यालय पहुंचे (BJP encouraged councilor candidates in Birgaon) और 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया.

बिरगांव नगर निगम चुनाव बीजेपी ने झोंकी ताकत

Birgaon Municipal Corporation Election: बिरगांव सियासी समीकरण, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी मात

कांग्रेस 3 साल में रही फेल- बीजेपी

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि (Chhattisgarh municipal elections 2021) बिरगांव में भाजपा का ऐतिहासिक नामांकन जुलूस (BJP historic nomination procession in Birgaon) निकला था. जिसमें कांग्रेस की रैली से चार गुना लोग शामिल थे. रमन सिंह ने दावा किया कि जिस तरह पिछली बार हमने यहां बहुमत के साथ महापौर बिठाया था. ठीक उसकी प्रकार इस बार भी बीजेपी यहां जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बिरगांव की जनता 700 करोड़ के विकास कार्यों देखकर अपना फैसला देगी. रमन सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बीते तीन साल में कांग्रेस (Raman Singh allegation on Congress) ने यहां कोई विकास कार्य नहीं किया है. उन्होंने यहां बीजेपी के सभी पार्षद उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस बार जनता सबक सिखाएगी.

Birgaon Municipal Corporation election 2021: BJP की बैठक खत्म, 39 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

डी पुरंदेश्वरी की अहम बैठक

बुधवार को 15 नगर निगम क्षेत्र के संबंध में बीजेपी में मंथन होगा. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (BJP state in-charge D Purandeshwari) बुधवार को निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगी. अलग-अलग समितियों का गठन हुआ है उन समितियों की बैठक होगी. रिपोर्ट पूछे जाएंगे. अलग-अलग नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में नॉमिनेशन के बाद की स्थिति पर चर्चा भी होगी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.