ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी का जिन्न निकला बाहर, विपक्ष ने मामले में कांग्रेस सरकार को घेरा

चिटफंड कंपनी में डूबी रकम वापस दिए जाने की मांग एक बार फिर उठ रही है. विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष सरकार से जल्द से जल्द लोगों को उनकी डूबी राशि को लौटाने की मांग कर रहा है.

chhattisgarh chit fund scam
चिटफंड की राशि वापस दिलवाए सरकार
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 7:52 PM IST

रायपुर: हाल ही में आदर्श सोसाइटी चिटफंड मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में चिटफंड मामले को हवा मिल गई है. चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

विपक्ष का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में चिटफंड कंपनियों में डूबे पैसे, लोगों को वापस दिलाने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने के लगभग डेढ़ साल बाद भी कांग्रेस सरकार चिटफंड में डूबी रकम लोगों को वापस नहीं कर पाई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का आरोप है कि कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज होने के लिए कई वादे किए थे. लेकिन अब कांग्रेस उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. जिससे उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में उनके मंत्रियों और उनके पार्टी पदाधिकारियों ने चिटफंड कंपनी को प्रेशर देकर छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. जो प्रदेश के गरीब नौजवान युवक इसमें कार्यरत थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. लेकिन इस मामले के असली आरोपी भाजपा के शासनकाल में खुले घूमते रहे. कांग्रेस ने चिटफंड मामले को अपने संकल्प पत्र में लिया और इस मामले में जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनको उनकी राशि लौटाने के लिए लगातार काम कर रही है.

आज से बीजेपी के 'जिला जनसंवाद अभियान' का आगाज

जांच के लिए गठित हुई थी कमेटी

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही वह चिटफंड कंपनी में डूबी रकम लोगों को वापस दिलाएंगे. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार बने अब लगभग डेढ़ साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक लोगों को उनकी डूबी रकम नहीं मिल पाई है. हालांकि सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित की हैं. साथ ही मामले में एफआइआर भी दर्ज किए गए हैं. कुछ जगहों पर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की गई है.

रायपुर: हाल ही में आदर्श सोसाइटी चिटफंड मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में चिटफंड मामले को हवा मिल गई है. चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

विपक्ष का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में चिटफंड कंपनियों में डूबे पैसे, लोगों को वापस दिलाने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने के लगभग डेढ़ साल बाद भी कांग्रेस सरकार चिटफंड में डूबी रकम लोगों को वापस नहीं कर पाई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का आरोप है कि कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज होने के लिए कई वादे किए थे. लेकिन अब कांग्रेस उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. जिससे उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा है.

कांग्रेस ने किया पलटवार

भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में उनके मंत्रियों और उनके पार्टी पदाधिकारियों ने चिटफंड कंपनी को प्रेशर देकर छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. जो प्रदेश के गरीब नौजवान युवक इसमें कार्यरत थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. लेकिन इस मामले के असली आरोपी भाजपा के शासनकाल में खुले घूमते रहे. कांग्रेस ने चिटफंड मामले को अपने संकल्प पत्र में लिया और इस मामले में जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनको उनकी राशि लौटाने के लिए लगातार काम कर रही है.

आज से बीजेपी के 'जिला जनसंवाद अभियान' का आगाज

जांच के लिए गठित हुई थी कमेटी

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही वह चिटफंड कंपनी में डूबी रकम लोगों को वापस दिलाएंगे. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार बने अब लगभग डेढ़ साल बीत चुके हैं. लेकिन अब तक लोगों को उनकी डूबी रकम नहीं मिल पाई है. हालांकि सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित की हैं. साथ ही मामले में एफआइआर भी दर्ज किए गए हैं. कुछ जगहों पर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.