रायपुरः छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के तहत चुनावी प्रचार जोरों-शोरों के चल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक धड़ल्ले से चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
रविकांत कौशिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सीधेतौर पर नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने किया है. पार्टी उनके नाम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ रही है. चुनाव में क्षेत्रीय उम्मीदवारों के नाम की जगह मोदी को वोट देने की अपील की जा रही है.
'मोदी पर निशाना साध रही कांग्रेस'
कौशिक ने कहा कि भाजपा मोदी के लिए कैंपेन चला रही है और उन्हें वोट देने की अपील कर रही है. इसके कारण कांग्रेस भी क्षेत्रीय उम्मीदवारों पर निशाना साधने की जगह सीधे मोदी पर निशाना साध रही है.