रायपुर: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ को राज्य बने 20 साल पूरे होने जा रहे हैं. राज्य स्थापना दिवस पर हर साल छत्तीसगढ़ में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बीते साल कांग्रेस की सरकार ने स्थापना दिवस पर कई भव्य आयोजन कराये थे. सरकार ने बीते साल छत्तीसगढ़ में ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन भी कराया था. जो काफी सफल हुआ था, उसकी सफलता को देखते हुए तब सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हर साल ट्राइबल डांस फेस्टिवल कराने का ऐलान किया था.
इस साल कोरोना ने सब फीका कर दिया है. इस साल सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर राज्योत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. अब इसपर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता की उपेक्षा कर रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री निवास समेत अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े आयोजन कर रही है, जन्मदिन मनाए जा रहे हैं, ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं, यहां तक कि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर निकलकर रैली और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार कोरोना का हवाला देते हुए राज्योत्सव का आयोजन नहीं करा रही है.
3 दिन का हो सकता था राज्योत्सव
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके भी राज्योत्सव मनाया जा सकता था. राज्योत्सव 7 दिन का होता है, उसकी जगह 3 दिन का किया जा सकता था. लेकिन सरकार सीएम हाउस में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
छोटे कलाकारों और व्यवसायियों को होगा नुकसान: उपासने
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि राज्योत्सव के दौरान छोटे-मोटे कलाकारों और व्यापारियों को बढ़ावा मिलता. लोगों को आर्थिक मदद मिलती, जो कोरोना काल के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन राज्योत्सव न मनाने के फैसले से ऐसे छोटे कलाकारों और व्यवसायियों को नुकसान होगा.
वर्चुअली होंगे आयोजन
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है. हर साल स्थापना दिवस पर बड़े स्तर पर भव्य आयोजन किए जाते रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार के के समय 3 से 7 दिनों तक राज्य उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. वर्तमान सरकार ने भी पिछले साल राज्योत्सव का आयोजन किया था, लेकिन इस बार यह राज्योत्सव नहीं मनाया जाएगा, बल्कि मुख्यमंत्री निवास में ही वर्चुअल आयोजन कर अलंकरण समारोह किया जाएगा.