रायपुर: जिले के अभनपुर थाना प्रभारी की ओर से 8 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता के साथ मारपीट और अपशब्द कहने के आरोप में भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ASP को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजयुमो ने 7 दिनों के अंदर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन की बात कही है.
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी ने अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू पर आरोप लगाया है कि 8 जनवरी को अभनपुर थाने में बदसलूकी करते हुए थाना प्रभारी ने उनके साथ मारपीट की है.
भाजयुमो ने की थी लिखित शिकायत
भाजयुमो कार्यकर्ता भूपेंद्र सोनी ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ 9 जनवरी को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को अपने साथ हुए घटना की लिखित शिकायत की. भूपेंद्र ने थाना प्रभारी बोधन साहू के खिलाफ शिकायत की थी पर पुलिस विभाग की ओर से जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बोधन साहू के खिलाफ अब तक किसी भी तरह की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है.
आंदोलन की चेतावनी
TI के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर भाजयुमो के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने ASP कार्यालय पहुंचकर एसपी अमृता शोरी को साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.