रायपुर: प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में में प्रदेश स्तरीय सभी कार्यक्रम की तारीख तय कर ली गई है. इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में जीते हुए बीजेपी पार्षदों के सम्मेलन की तारीख भी तय हो गई है. मार्च महीने में ये सभी कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे.
इसके साथ ही बैठक में जितने भी सदस्य जो जिला पंचायत चुनाव में जीत कर आए हैं उन सभी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा. इसके लिए तारीख पर मंथन किया गया. वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारी, उनका भी प्रत्येक जिलों में 5-5 दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है. ये पदाधिकारी जिलों में जाकर बैठक करेंगे. साथ ही चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ-साथ कार्यक्रम करेंगे. इसकी भी तारीख तय कर ली गई है.
28 मार्च को नगरीय निकाय के पार्षद जो जीतकर आए हैं, उनके सम्मेलन का आयोजन किया गया है और 29 को जनपद के चुने हुए लोगों के सदस्यों का सम्मेलन तय किया गया है.