ETV Bharat / state

Chhattisgarh elections 2023 भाजपा कोर कमेटी ने तैयार की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है. शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आगामी 2 माह के योजनाओं पर चर्चा की गई.

bjp core committee
भाजपा कोर कमेटी
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:23 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी जुट गई है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से रणनीति तैयार कर रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही दिख रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इस बीच भाजपा कोर कमेटी ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रणनीति तैयार की है. शनिवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस को पटखनी देने की योजना तैयार की गई.बैठक में शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.

आगामी दो माह की योजना पर चर्चा: बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, " कोर कमेटी की बैठक में योजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाने के साथ-साथ आगामी योजनाएं बनाई गई है. विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए स्थानीय मुद्दों पर अपनी भूमिका को सशक्त करना है. आने वाले समय को लेकर कार्य योजना बनाई गई है. कोर कमेटी की बैठक में आगामी दो माह की योजनाओं पर चर्चा की गई है."

यह भी पढ़ें: जशपुर पहाड़ी कोरवा परिवार आत्महत्या केस, नारायण चंदेल ने बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इन मुद्दों को दी जाएगी प्रमुखता: रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर अलग-अलग मुद्दों पर आंदोलन करेगी. पहले भी कई मुद्दों पर भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है. प्रधानमंत्री आवास, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता जैसे खास मुद्दों पर भाजपा का फोकस रहेगा. इन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह का तंज: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर टीएस सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि "पहले टीएस सिंहदेव ढाई ढाई साल के मुद्दे की बात करते थे. अब उनके इस बयान से से ऐसा लगता है कि उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि उनका नंबर कभी नहीं आने वाला."

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी जुट गई है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से रणनीति तैयार कर रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही दिख रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इस बीच भाजपा कोर कमेटी ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रणनीति तैयार की है. शनिवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस को पटखनी देने की योजना तैयार की गई.बैठक में शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.

आगामी दो माह की योजना पर चर्चा: बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, " कोर कमेटी की बैठक में योजना बनाकर सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाने के साथ-साथ आगामी योजनाएं बनाई गई है. विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव पर फोकस करते हुए स्थानीय मुद्दों पर अपनी भूमिका को सशक्त करना है. आने वाले समय को लेकर कार्य योजना बनाई गई है. कोर कमेटी की बैठक में आगामी दो माह की योजनाओं पर चर्चा की गई है."

यह भी पढ़ें: जशपुर पहाड़ी कोरवा परिवार आत्महत्या केस, नारायण चंदेल ने बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इन मुद्दों को दी जाएगी प्रमुखता: रमन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर अलग-अलग मुद्दों पर आंदोलन करेगी. पहले भी कई मुद्दों पर भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है. प्रधानमंत्री आवास, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता जैसे खास मुद्दों पर भाजपा का फोकस रहेगा. इन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह का तंज: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर टीएस सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि "पहले टीएस सिंहदेव ढाई ढाई साल के मुद्दे की बात करते थे. अब उनके इस बयान से से ऐसा लगता है कि उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि उनका नंबर कभी नहीं आने वाला."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.