रायपुर : राजधानी के वार्ड क्रमांक 43 में दो पक्षों के कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी हो गई. मौके पर मौजूद कार्यकर्ता अपने पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील मतदाताओं से कर रहे थे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ गए.
दरअसल, आने जाने वाले सभी वोटर्स को दोनों ही पार्टी के वोटर्स को वोट डालने के लिए अपील कर रहे थे. अचानक दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और बात झूमा झटकी तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद पुलिसबल ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया.
ये आंकड़े जानना बेहद जरूरी
नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के 151 निकायों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए थे. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 21 हजार मतदानकर्मी तैनात किए गए थे. मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.