रायपुरः लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. इस क्रम में नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है.
बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कांग्रेसी लूट का प्रतीक रहे नैशनल हेरल्ड को 50 लाख का विज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है. जिस हेराल्ड हाउस को हाईकोर्ट ने ख़ाली करने को कहा है, जिस मामले में सारा कांग्रेस नेतृत्व आरोपी है, उस पर क़र्ज़ ले ले कर छत्तीसगढ़ का पैसा लुटाना निंदनीय है. कुछ तो शर्म करो सरकार!'
अमित जोगी ने भी लगाए आरोप
बता दें कि इसे लेकर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जोगी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने आचार संहिता लगने के बाद नैशनल हेरल्ड को 50 लाख का विज्ञापन दिया है. इस मामले की शिकायत करते हुए जोगी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है.